गुरुआस्था न्यूज़
बिलासपुर जिले की तहसील कार्यालयों में साढ़े 11 हजार मामले पेंडिंग, लोगों की परेशानी नहीं हो रही कम, कलेक्टर ने एक महीने की दी मोहलत,
बिलासपुर – राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर प्रदेशभर में मचे बवाल के बाद भी पेंडेंसी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसान से लेकर आम आदमी तक परेशान हैं। लंबित प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
कलेक्टर डा. सारांश मित्तर टीएल की मीटिंग में पेंडेंसी को लेकर पड़ताल कर रहे हैं। राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने लगातार निर्देश दे रहे हैं।
जिले की बात करें तो अब तक 48,243 मामले सुनवाई के लिए रजिस्टर किया गया है। 38,454 मामलों का निराकरण किया गया है।
एक महीने की दी मोहलत
कलेक्टर डा. सारांश मितर ने राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर लंबित राजस्व प्रकरणों को एक माह के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के लिए लोगों को भटकना न पड़े
राजस्व अधिकारी अनिवार्य रूप से न्यायालय में बैठें। उन्होंने सभी उन्होंन एसडीएम को तहसीलों में अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने कहा। कलेक्टर ने पटवारियों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए।
अविवादित नामांतरण के प्रकरणों को गंभीरता से लेने की हिदायत दी व जल्द से जल्द निराकरण करने हिदायत दी। बंटवारा प्रकरणों के निपटारे के बाद नक्शे को को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।