गुरुआस्था न्यूज़
कोरोना काल में शराब पर 10 रु. सेस लगाने और राशि का उपयोग को लेकर राज्य सरकार को नोटिस
बिलासपुर – राज्य सरकार कोरोना काल में शराब पर 10 रु.सेस लगाने और उसका उपयोग किस मद में की गई मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार कोनोटिस जारी करते हुए जवाब देने को कहा है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर एव नारायण चंदेल की ओर से दायर याचिका को पेश करते हुए याचिका कर्ताओं के अधिवक्ता विवेक शर्मा, हैरी मुखोपाध्याय , अभिषेक गुप्ता और आयुषी अग्रवाल शामिल है, उन्होंने मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी ऒर गौतम चौरडिय़ा ने कहा राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर अंग्रेजी और देशी शराब पर दस रुपए का सेस लगाया जिसके लिए बताया गया कि इसका उपयोग कोरोना से बचाव के लिए अधोसंरचना विकसित करने में होगा लेकिन उसका उपयोग उसमे नही किया गया, हाईकोर्ट ने इस याचिका के तत्व को गम्भीर मानते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।