गुरुआस्था समाचार
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कुंडा में संपन्न हुआ योग व उच्च संस्कार कार्यक्रम ,
कुंडा – विद्यार्थी एक नन्हें से कोमल पौधे की तरह होता है। उसे यदि उत्तम शिक्षा दीक्षा मिले तो वह नन्हा सा कोमल पौधा भविष्य में विशाल वटवृक्ष बनकर पल्लवित और पुष्पित होता हुआ अपने गौरव से संपूर्ण चमन को महका सकता है। लेकिन यह तभी संभव है जब उसे कोई योग्य मार्गदर्शक मिल जाए, कोई समर्थ गुरु मिल जाए और वह दृढ़ता तथा तत्परता से उनके उद्दिष्ट मार्ग का अनुसरण कर ले।
बच्चों को सही मार्गदर्शन देने के लिए उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से विगत 60 वर्षों से देशभर में विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण शिविर एवं अनुष्ठान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हर साल सैंकड़ों की संख्या में होने वाले इन विद्यार्थी शिविरों में लाखों बच्चे हिस्सा लेते है, और आगे बढ़ते है। इसी कड़ी में आज ग्राम कुंडा में आयोजित दो दिवसीय गीता भागवत सत्संग के प्रथम दिवस पर विद्यार्थीयों के लिए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की साधिका शिष्या सुशीला बहन जी के द्वारा योग व उच्च संस्कार कार्यक्रम का सत्र लिया गया।
योग व उच्च संस्कार कार्यक्रम में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ा जाए,अच्छे मार्क्स कैसे लाये, स्वस्थ रहने की कुंजियां, आसन, प्राणायाम और अपनी योग्यताओं को विकसित करने की बातें भी सिखाई गई।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली के द्वारा बालकों को ऐसी शिक्षा दीक्षा दी जा रही हैं कि बड़ा होते ही उसे सिर्फ नौकरी की ही तलाश रहती है। आज कल का पढ़ा लिखा हर नौजवान मात्र कुर्सी पर बैठने की नौकरी करना पसंद करता है। उद्यम व्यवसाय या परिश्रम के कर्म को करने में हर कोई कतराता है। यही कारण है कि देश में बेरोजगारी, नशाखोरी,और अपराधिक प्रवृति बढ़ती जा रही हैं। आज की युवा पीढ़ी उचित मार्गदर्शन के अभाव में मार्ग से भटक गई हैं।
इस मौके पर सरदार पब्लिक स्कूल कुंडा, प्रेरणा पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, एवं बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा के लगभग 500 बच्चों सहित सैकड़ों माता-पिता उपस्थित रहे।