यश हत्याकांड : साहू समाज ने रैली निकाल कर घेरा कलेक्ट्रेट, पुलिस पर हत्या के दोषियों को बचाने का लगाया आरोप ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

यश हत्याकांड : साहू समाज ने रैली निकाल कर घेरा कलेक्ट्रेट, पुलिस पर हत्या के दोषियों को बचाने का लगाया आरोप  

छात्र यश साहू हत्याकांड का मामला फिर से गरमाने लगा है। सोमवार को साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में पहले नेहरू चौक में एकत्रित हुए, जहां से उन्होंने रैली निकाली और फिर कलेक्टोरेट का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने हत्याकांड में शामिल सही आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। साहू समाज ने यश साहू हत्याकांड की निष्पक्ष जांच केंद्रीय जांच समिति (सी.बी.आई ) से कराने की मांग की है।

बिलासपुर में अंबिकापुर जिले के UPSC स्टूडेंट की हत्या के केस में साहू समाज ने दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पुलिस के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि हत्या के इस षडयंत्र के पीछे शामिल आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने पुलिस की जांच पर कई सवाल उठाते हुए हत्याकांड की CBI जांच की मांग की है। साथ ही तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर समाज के पदाधिकारियों ने नेहरू चौक में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। छात्र की हत्या का मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

समाज के पदाधिकारियों ने इन बिंदुओं में की जांच की मांग

  • सिरगिट्‌टी थाने में की जा रहीं जांच से परिवार व समाज के सदस्य व जन प्रतिनिधि असंतुष्ट है, क्योंकि उन्हें आशंका है कि पुलिस हत्या में शामिल लड़की व उनके परिवार के लोग भी शामिल है, जिस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
  • जिस जगह पर मारपीट की गई थी, वह बंद दाबा किसका है और मालिक से पूछताछ क्यों नहीं की गई, उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की।
  • बंद ढाबा के चौकिदार के ताला खोलकर आरोपियों की मदद करने की बात सामने आई है, पुलिस ने उससे पूछताछ कर कार्रवाई क्यों नहीं की।
  • जब्त कार लड़की की परिवार का है, कार जब्त कर पुलिस ने खानापूर्ति कर ली है। लेकिन, कार आरोपियों तक कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा। मालिक ने किस उद्देश्य से कार दिया, उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
  • पुलिस ने मुख्य आरोपी के द्वारा छात्र यश को ऑटो में बैठाने का जिक्र किया है। लेकिन, अब तक ऑटो चालक की कोई जानकारी हासिल नहीं कर पाई है।
  • मृतक छात्र का मोबाइल उनके मित्र को देने वालों के ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
  • हत्या के इस वारदात में लड़की के भाई एवं अन्य परिजनों के हाथ होने की आशंका है, जिस पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है।
  • सोशल मिडिया में यश हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है, इसमें पुलिस के द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के उद्देश्य से जांच ना कर हत्या में शामिलव्यक्तियो को बचाने का कार्य कर रही है।
  • हत्याकांड में प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान को अनदेखा किया जा रहा है, जिसकी बारीकी से जांच की आवश्यकता है।
  • सभी आरोपियों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की जाए, ताकि जिस तरीके से छात्र की हत्या की गई है और उसकी लाश मिली है घटना में कई लोग शामिल हो सकते हैं। कलेक्ट्रेट का घेराव कर मचाया जमकर हंगामा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *