गुरुआस्था समाचार
शराब पीकर ड्यूटी करने और 700 रुपए रिश्वत लेने वाले दो सिपाही सस्पेंड ,
बिलासपुर – एसपी संतोष सिंह ने शराब पीकर ड्यूटी करने और फोन-पे से 700 रुपए रिश्वत लेने वाले दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, काम के दौरान सो रहे एक अन्य आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। इस सख्ती के साथ ही उन्होंने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित कॉप ऑफ द मंथ चुनकर पुरस्कृत करने की योजना बनाई है।
एसपी संतोष सिंह जिले में कार्यभार ग्रहण शुरू करने के बाद से ही पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल शुरू कर दी है। इसके लिए वे लगातार थानों व चौकियों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान नशा न करने और अवैध कारोबार से दूर रहने की नसीहत दे रहे हैं। उनकी इस सख्त चेतावनी के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि अब उन्होंने अनुशासनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीते दिनों एसपी ने देर रात पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की धरपकड़ कर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान सरकंडा थाने में पदस्थ आरक्षक मोरज सिंह ध्रुव शराब के नशे में वाहन चेकिंग करने पहुंचा था। इसकी जानकारी होने पर टीआई फैजूल शाह ने उसे ड्यूटी से भगा दिया और रिपोर्ट बनाकर एसपी को भेज दिया।
इसी तरह चकरभाठा थाने में पदस्थ आरक्षक योगेश साहू दोस्ती निभाने के चक्कर में निपट गया। बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग में लगे दो पुलिसकर्मियों ने एक वाहन चालक को पकड़ा था। उसे छोड़ने के एवज में पुलिसकर्मियों ने पैसे की मांग की, तब गाड़ी चलाने वाले ने फोन-पे से पैसे देने की पेशकश की। पुलिसकर्मियों के कहने पर सिपाही योगेश साहू ने अपने फोन-पे से पैसे लिए। इधर, मामला सामने आया, तब जांच हुई और आरक्षक योगेश साहू को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। लिहाजा, उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
एसपी बोले- बेहतर काम करने वालों को मिलेगा सम्मान
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाने के लिए पहले पुलिसकर्मियों को सुधरना होगा। उन्हें अपने कार्य प्रणाली में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी बर्दाश्त नहीं किए जाएगी। इसी तरह बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने कॉप ऑफ द मंथ चुना जाएगा। जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन कर उन्हें इनाम दिया जाएगा।