खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी ,विधायक बांधी पर निष्क्रियता का लगाया आरोप , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी ,विधायक बांधी पर निष्क्रियता का लगाया आरोप   

बिलासपुर – 3 अक्टूबर को बड़ी संख्या ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। महिलाओं ने विधायक बांधी और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जर्जर सड़क बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 25 से ज्यादा गांव के लोग इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, फिर भी प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है।

आसपास के 25 गांवों के लोग इसी मार्ग से बिलासपुर जाना-आना करते हैं। इसी रास्ते से इंडस्ट्रियल एरिया के लिए भारी वाहन भी बड़ी संख्या में चलते हैं। जिसके चलते अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। कई लोग तो हादसे का शिकार भी हो चुके हैं।

दरअसल, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धूमा, मानिकपुर, ढेका, सिलपहरी, पोड़ी, मंगला, सरवानी, पिरैय्या, कनेरी और दुर्गडीह मंगलापासीद की तरफ जाने वाली सड़कों की हालत बेहद खराब है। बारिश में भारी वाहनों के गुजरने से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए हैं। ​जिसके चलते लोगों का सड़कों पर आना-जाना दूभर है। सड़क है या नाला ये पता नहीं चलता। इससे हादसे भी हो रहे हैं।

लोगों का कहना है कि सड़क की मांग को लेकर बीजेपी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी के पास भी गए। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ तो मजबूरी में चक्काजाम करना पड़ा। तब उन्हें अफसरों ने सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, पर अब तक सड़क नहीं बन पाई है।

ग्रामी महिलाओं ने विधायक कृष्णमूर्ति बांधी पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि नेता केवल चुनाव के समय वोट मांगने के लिए आते हैं और जब समस्या होती है, तब हाथ खड़ा कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *