विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर : प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं की मिल रही जानकारी,कोटा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने भरे आवेदन , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर : प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं की मिल रही जानकारी,कोटा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने भरे आवेदन 

बिलासपुर- केंद्रीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ और छूटें हुए हितग्राहियों को योजनाओ से जोड़ने शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है। यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पांचवे दिन 23 दिसम्बर को विकासखंड कोटा में ग्राम बरद्वार मे संकल्प शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जनप्रतिनिधि श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री मोहित जायसवाल, कोटा एसडीएम श्री अमित सिन्हा, कोटा ब्लॉक सीईओ श्री युवराज सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। शिविर में आवास योजना के , उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए। इसी तरह अन्य योजनाओं की जानकारी लेने एवं लाभार्थी बनने लोग विभिन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *