गुरुआस्था समाचार
कपड़ा बदलते महिला का MOBILE में बना लिया वीडियो डॉक्टर की हुई शिकायत
बिलासपुर – सक्ति जिला का डॉक्टर मनोज राठौर पर एक शासकीय महिला स्वास्थ्य कर्मचारी का ऑपरेशन किये जाने कर पूर्व चेंजिंग रूम के मोबाइल से वीडियो कैमेरा सेट कर, वीडियो बनाया गया, महिला कर्मचारी की अचनाक से नज़र पड़ने पर देखा गया तो कपड़े बदलने का पूरा वीडियो उसमे कैद था,
15 मार्च से 21 मार्च तक महिला ने थाना, SP, CMHO, कलेक्टर ज़बी जगह शिकायत की, FIR दर्ज नही होने पर आम आदमी पार्टी की नेत्री प्रियंका शुक्ला से मुलाकात करने पहुंची जिंसको लेकर IG से मुलाकात की गयी उसके बाद आईजी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया
इधर पीड़िता ने मीडिया को बताया की जिस तरह से डॉक्टर ने लड़कियों के साथ इस तरह का हरकत किया है उससे ऐसा लगता है की इसके पहले भी कई लोगो के साथ ब्लेक मेल करने का काम किया होगा पीड़िता ने बताया की मोबाइल में कपड़ा बदलने का पूरा रिकार्डिंग था जिसे देखकर खुद सोच में पड़ गयी तब इसकी लिखित शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं
थक हारकर समाजसेवी प्रियंका शुक्ला के पास पहुंची और आपबीती बताई शिकायत करने पहुंची पीड़िता ने डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है