गुरुआस्था समाचार
वन मितान कार्यक्रम “जागृति” लिम्हा गौठान में हुआ संपन्न
विद्यार्थियों को वन पर्यावरण वानिकी गतिविधियों का जीवन परिचय कराकर जागरूकता कार्यक्रम में किया शामिल वन सुरक्षा का रहा मुख्य उद्देश्य
बेलतरा बिलासपुर – वन परिक्षेत्राधिकारी वन मंडल बिलासपुर के तत्वाधान में वन सुरक्षा को लेकर एक नया जागरूकता वन मितान कार्यक्रम का आयोजन कर शुरू किया है इसी कड़ी में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वन ग्राम लिम्हा पंचायत के गौठन में आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बेलतरा क्षेत्र के छाया विधायक राजेंद्र ( डब्बू) साहू वन परीक्षेत्र अधिकारी जीपी जांगड़े हाई स्कूल लिम्हा प्राचार्य इसहाक कुजूर, दिनेश कश्यप अधिवक्ता, परिक्षेत्र सहायक वेद प्रकाश शर्मा केदार सोरठे सेवानिवृत्त शिक्षक, मन्नू सूर्यवंशी सरपंच गिधौरी, श्रीमती संतोषी कुजुर, वनपाल उमेंद्र राव मराठा, नीतीश भार्गव, वन समिति अध्यक्ष धौरामुड़ा बिटकुली महिला समिति एवं स्कूली छात्र छात्राएं रहे शामिल
उक्त कार्यक्रम के उद्बोधन में वन परीक्षेत्र अधिकारी श्री जांगड़े ने कहा कि कार्यक्रम की उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ वन सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है वृक्षारोपण एवं वन की सुरक्षा का दायित्व हम सब की है । मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा वर्तमान स्थिति पर्यावरण की दृष्टि से सामान्य से कम दिखाई दे रहा है छत्तीसगढ़ में अभी लगातार वृक्षों का कटाई हुआ चाहे सड़क निर्माण हो विद्युत व्यवस्था के लिए हो इस तरह से वृक्षों की कटाई से वर्तमान पर्यावरण पर बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुई है। वृक्षारोपण के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रहा है जंगल की सुरक्षा हम सबकी दायित्व तो बनता है।
हाईस्कूल लिम्हा के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को बचाए रखने के संबंध में जागृत करते हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पर्यावरण संबंधित पोयम दिया गया जिसमें प्रथम कुमारी श्रेजल कक्षा 10वीं की छात्रा प्रथम रहा योगेश कुमार कक्षा नवमी द्वितीय कुमारी रितिका तृतीय रहा छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथों प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया शेष सभी बच्चे को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया साथ ही साथ वृक्षारोपण और सुरक्षा को लेकर उपस्थित सभी शपथ भी लिए।
कार्यक्रम का आभार वेद प्रकाश शर्मा ने किया और कहां शासन की योजना के अंतर्गत हमें जो दायित्व दिया गया है उसे पूर्ण जिम्मेदारी पूर्वक निभा रहे हैं और पूरा प्रयास है वृक्षारोपण एवं पर्यावरण का देखभाल हो। कार्यक्रम का संचालन गौतम सर के द्वारा किया गया।