गुरुआस्था समाचार
राहुल गांधी के बयान पर बवाल, सावरकर के पोते ने दर्ज कराई शिकायत ,
राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर बवाल मच गया है। वीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रणजीत सावरकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने ये शिकायत राहुल गांधी के उस बयान को लेकर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने सावरकर पर कई तरह के आरोप लगाए थे। वीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से वीर सावरकर की बदनामी हुई है।
दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के समय कहा कि वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई के समय जेल की सजा से छूट पाने के लिए अंग्रेजों को माफीनामा लिखकर दिया था। साथ ही वीर सावरकर ने अंग्रेजों से 60 रुपये पेंशन भी ली थी। कांग्रेस सांसद ने गुरुवार को कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और जेल में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और भारतीय नेताओं को धोखा दिया था।
राहुल गांधी के इसी बयान के बाद राज्य का माहौल गरमा गया है। उन्होंने बीते मंगलवार को भी वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में सावरकर पर निशाना साधा था। वहीं अब गुरुवार को एक बार फिर राहुल गांधी ने विनायक सावरकर के माफीनामे की एक कॉपी दिखाते हुए उन पर निशाना साधा।