कर्नल एकेडमी में यातायात की पाठशाला सम्पन्न , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

कर्नल एकेडमी में यातायात की पाठशाला सम्पन्न

बिलासपुर – यातायात विभाग के तत्वाधान में मंगला स्थित कर्नल अकेडमी में आज श्री उमा शंकर पांडेय उप निरीक्षक यातायात विभाग द्वारा यातायात की पाठशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर वलास 8 से क्लास 12 तक के विद्यार्थियों को एक वर्कशॉप के जरिये यातायात के नियमो की विस्तार जानकारी दी गई।
आपने विस्तार से बच्चों को स्मार्ट सिटी बिलासपुर में अनवरत बढ़ रहा यातयात का बोझ और उसकी समस्या का बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुति दी। आपने बच्चो से प्रश्नोत्तरी के जरिये सही उत्तर की जानकारियां भी ली।

आपने बिना लाइसेंस के दोपहिया वाहनों के चलने पर आने वाली परेशानियों को भी बच्चो के सामने रखा। 18 वर्ष से पहले वाहन चलाने पर माता – पिता को होने वाली परेशानी से भी आपने बच्चों को अवगत कराया।

आपके द्वारा ट्रैफिक सिग्नल , डिवाइडर, टू वे ट्रैफिक को बहुत ही सुंदर तरीके से चार्ट व विसुअल के जरिए प्रस्तुत किया। जिसका सभी बच्चों ने भविष्य में पालन करने का वचन दिया। अंत मै, आपने सभी विद्यार्थियों को सफल यातायात के पालन की शपथ दिलायी।

प्राचार्य ने श्री पांडेय को धन्यवाद देते हुए बच्चों को यातायात के नियमो का कड़ाई से पालन करने को कहा।
उपरोक्त कार्यक्रम में शाला के समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *