भारत माता के वैभव को बढ़ाने युवा वर्ग को आगे आना होगा…स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

भारत माता के वैभव को बढ़ाने युवा वर्ग को आगे आना होगा…स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ,

बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रांगण में राष्ट्र, राष्ट्रीयता एवं युवा विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कुलपति डा. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। व्याख्यान का उद्घाटन करते हुए संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि लार्ड मैकाले ने भारत की पुराणिक शैक्षणिक परंपरा को समाप्त करने काम किया, ताकि हमारे संस्कार समाप्त हो जाएं और हम अंग्रेज हो जाएं परंतु वह सफल नहीं हो सके ।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की हमारा राष्ट्र विविधताओं में एकता के विचार पर चलता है। यही हमारी पूंजी है भारत माता के वैभव को बढ़ाने युवा वर्ग को आगे आना होगा। वहीं मुख्य अतिथि युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की भारत एक राष्ट्र है, जिसकी विचारधारा भारतीयता है। हमें गर्व है कि हमारे देश में भगवान श्रराम, श्रीकृष्ण के साथ गांधीजी,चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे पुरोधा जन्मे। कोई देश के लोग अपने राष्ट्र को पिता या माता का दर्जा नहीं देते हैं, परंतु हम भारत वासी अपने देश को मां मानते हैं।

प्रभु राम हमारे आदर्श हैं, जिन्होंने माता-पिता के आदेश पर वन का रास्ता चुना और अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया। भारत माता को विश्वगुरु बनाने युवा पीढ़ी को दिनरात काम करना होगा। भारत की ओर आज पूरा संसार देख रहा है अब वक्त आ गया है, जब हम पुन: दुनिया का नेतृत्व करें। बुजुर्गों का अनुभव और युवाओं के श्रम गठबंधन से देश को आगे ले जाना है। इस दौरान स्वागत भाषण कुलसचिव डा. सुधीर शर्मा ने दिया। वहीं डा. एचएस होता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

युवा राष्ट्र के प्रति निभाएं जिम्मेवारी: कुलपति

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने कहा की युवा वर्ग को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए भारत माता के वैभव के लिए संघर्ष करना होगा ।डा. वाजपेयी ने स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी एवं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *