
गुरुआस्था समाचार
बजट के पहले सामान्य सभा में हुआ हंगामा, सदन छोड़ भागे महापौर,कार्रवाई स्थगित
बिलासपुर – नगर निगम की सामान्य सभा में बजट पेश करने से पहले सवाल जवाब पर चर्चा के दौरान आवास योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल सत्ता पक्ष के ही पार्षदों ने दो साल से आवास आवंटन नहीं होने और 60 हजार आवेदन मिलने की बात कही।
भाजपा पार्षदों ने इस सवाल का समर्थन किया।वहीं सत्ता पक्ष ने इसे राजनीतिक रूप देकर आवास आवंटन में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए। तब भाजपा पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। नगर निगम की सामान्य सभा में पहली बार शहर विधायक मौजूद रहे।
सामान्य सभा की बैठक में ज्यादातर सत्तापक्ष के पार्षद करते रहे। एक पार्षद के द्वारा घटिया लाइट लगाए जाने के सवाल पर महापौर ने सदन में दिया जबाव कहा गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होगा। सामान्य सभा में प्रश्नोउत्तर काल की कार्रवाई के दौरान अमृत मिशन का मुद्दा सदन में गूंजा।
सत्ता पक्ष के ही पार्षदों ने अमृत मिशन का मामला सदन में उठाया। महापौर ने मिशन से जुड़ी कुछ योजनाएं राज्य सरकर के अधीन है। विधायक को अध्यक्ष ने जानकारी देने के लिए कहा, तब विधायक शैलेष पांडेय ने सदन की कार्यवाई पूरी होने के बाद जानकारी देने की बात कही।
दो साल से नहीं सड़क, पार्षद ने उठाए सवाल
सामान्य सभा में बिजली, पानी और सड़क के साथ ही संपत्ति कर वसूली के ठेके को लेकर चर्चा की गई। भाजपा पार्षद ने सरकंडा के नूतन चौक से लेकर इमलीभाठा की जर्जर सड़क दो साल से नहीं बनी है। इस जवाब में महापौर ने बारिश से पहले सड़क बनाने की बात कही। इसी तरह नगर निगम में सम्पत्ति कर ठेके से वसूली के मुद्दे को उठाया, तब बताया गया कि ठेका कंपनी निगम अफसरों के जितनी कर वसूली नहीं कर पाई है।
महापौर ने छोड़ दिया सदन, कार्रवाई स्थगित
नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में सदस्य हंगामा मचाने लगे। तभी पार्षद रामा बघेल से महापौर रामशरण यादव की तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच बहस होने के बाद नाराज होकर मेयर यादव सदन छोड़कर चले गए। इसके चलते सभा को लंच तक के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल, मेयर के जवाब के बीच पानी की समस्या को लेकर पार्षद रामा बघेल बहस करने लगे थे।