गुरुआस्था समाचार
सतनामी समाज के लोगों ने घेरा थाना : जैतखाम के पास गाली देने को लेकर हुआ विवाद, शिकायत पर कार्रवाई नहीं उल्टा पुलिस ने दी गाली,
बिलासपुर – सतनामी समाज के लोगों ने जैतखाम के पास गाली देने पर जमकर हंगामा मचाया। समाज के धार्मिक जगह पर जुटे युवकों के साथ मोहल्ले के बदमाश युवक और परिवार के लोगों ने तलवार लेकर उन्हें मारने दौड़ाया, जिसके बाद समाज के लोग एकजूट होकर थाना पहुंच गए। थाने के घेराव का वीडियो बनाने पर पुलिसकर्मी ने एक युवक को गाली दी और उसे भगा दिया। वहीं, पीड़ित युवक की शिकायत लेकर चलता कर दिया। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
देवनगर निवासी यशपाल बंजारा ने बताया कि वह शुक्रवार की रात अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले में बने जैतखाम के पास पूजा-अर्चना करने गया था। पूजा करने के बाद वह दोस्तों के साथ खड़ा था। उसी समय मोहल्ले के युवक लव यादव बाइक में आया। यशपाल व उसके साथियों को देखकर वह रूक गया और गाली देने लगा। उनके मना करने पर युवक अपने घर गया और परिवार वालों को बुलाकर तलवार लेकर उसे मारने के लिए दौड़ाया। जिसके बाद उसके समाज के लोगों की भीड़ जुट गई, तब युवक व उसके परिवार के लोग चले गए।
इस घटना के बाद यशपाल के साथ सतनामी समाज के लोगों की भीड़ कोनी थाने पहुंच गई, जहां उन्होंने लव यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर पुलिस ने उन्हें लिखित शिकायत देने के लिए कहा। शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, जिस पर लोगों की भीड़ के साथ युवक वीडियो बनाने लगा।
इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने युवक को मोबाइल से वीडियो बनाते देख लिया, जिससे नाराज होकर पुलिसकर्मी ने उसके साथ गाली गलौज किया और उसे थाने से भगा दिया। वहीं, लोगों की भीड़ तलवार लेकर धमकाने वाले बदमाश पर कार्रवाई करने की मांग करती रही। फिर भी पुलिस ने उन्हें शिकायत लेकर चलता कर दिया।