गुरुआस्था समाचार
केंद्रीय राज्य मंत्री को युवा सेवा संघ कवर्धा के सदस्यों ने सौंपा, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन ,
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवा सेवा संघ कवर्धा के सदस्यों द्वारा.. युवानो में संयम, सदाचार, सच्चरित्रता, निर्भयता, आत्मविश्वास, प्रभावशाली व्यक्तित्व आदि सद्गुणों का तथा भारतीय संस्कृति के आत्मबल, बुद्धिबल, आरोग्यबल आदि समस्त शक्तियों से परिपूर्ण खजाने का लाभ उन्हें मिल सके तन तंदुरुस्त के साथ-साथ मन प्रसन्न रहे इन्हीं को ध्यान में रखते हुए कवर्धा जिले के एसपी श्री लाल उमेद सिंह जी एवं माननीय कलेक्टर महोदय श्री रमेश शर्मा जी सहित हजारों बच्चे एवं युवाओं को योगासन, दिव्य प्रेरणा प्रकाश, हे वीर आगे बढ़ो, तेजस्वी बनो, आयुर्वेद विशेषांक ऋषि प्रसाद सत्साहित्य का वितरण किया गया।
21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में भोरमदेव ऐतिहासिक धरोहर आकर्षण का केंद्र रहा भारतवर्ष के 75वें आजादी वर्ष को आजादी का 75 वें अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। केंद्र सरकार के द्वारा इस वर्ष 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए देश के 75 अलग-अलग ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन स्थलों का चयन किया गया है।
आईकॉनिक स्थलों में छत्तीसगढ़ के एकमात्र ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन स्थल भोरमदेव मंदिर परिसर का चयन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ठाकुर जी भी शामिल हुई थी। भोरमदेव मंदिर परिसर में संपन्न होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम को DD1 सहित विभिन्न न्यूज चैनलों में प्रसारण भी किया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू को झूठे और बेबुनियाद केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं। जिनका न्यायालय में अभी तक अपराध सिद्ध नहीं हो पाया है, और पूज्य बापू जी के निर्दोष होने के सैकड़ों प्रमाण है। फिर भी उनके लड़खड़ाते स्वास्थ्य के बावजूद भी विगत 10 वर्षों से 1 दिन के लिए भी बेल नहीं दी गई है। वहीं सैकड़ों अपराधी बेल एवं पैरोल में छूट जाते हैं। बापू जी के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए युवा सेवा संघ के सदस्यों ने उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले सके इसलिए राष्ट्रपति के नाम केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ठाकुर जी को ज्ञापन सौपा
युवा सेवा संघ के द्वारा शरबत वितरण
कई हजारों की संख्या में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सम्मिलित होने के लिए आये हुई वरिष्ठ कर्मचारियों, बच्चे एवं युवाओं को पलाश का शरबत एवं आयुर्वेद विशेष सत्साहित्य का वितरण किया गया।
आखिर 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
21 जून को उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन होता है जिसे लोग ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं भारतीय परंपरा के मुताबिक ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश करता है इस दिन योग करने से कई फायदे मिलते हैं इसलिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।