गुरुआस्था न्यूज़
तीसरी बटालियन में महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को किया सम्मानित
अमेलश्वर – तीसरी बटालियन में महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को किया गया सम्मानिततीसरी बटालियन में महिला दिवस के अवसर पर इकाई में निवासरत जवानों के बच्चों एवं महिलाओं के लिए विशेष रुप से रंगोली पेंटिंग कुर्सी दौड़ एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें व्यसन मुक्ति संदेश का थीम रख बच्चों से पेंटिंग एवं महिला सशक्तिकरण के थीम पर रंगोली प्रतियोगिताएं कराई गई।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक रूप से नृत्य में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा भाग लिया गया। उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम समापन उपरांत सेनानी अरविंद कुमार कुजूर द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अरविंद कुमार कुजूर सेनानी, गायत्री सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वर्षा मिश्रा उप सेनानी संजय दीवान, विजय कुमार तिर्की सहायक सेनानी मिलिमन मिंज, के जोशी कंपनी कमांडर चंद्रशेखर तिवारी सूबेदार नीरज पारा, अशोक भाई प्लाटून कमांडर, तेजराज रिगरी, कमलेश यदु, विजय बारले, खेमलाल सउनि सहित जवानों परिजन उपस्थित रहे।
महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से इस प्रकार महिला दिवस का आयोजन किए जाने एवं सम्मानित किए जाने पर सेनानी अरविंद कुमार कुजूर का आभार व्यक्त किया गया।