गुरुआस्था समाचार
बिलासपुर से जन्मे स्टैंड बाल खेल का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट भिलाई में संपन्न ,
बिलासपुर बेलतरा – बिलासपुर की धरती से जन्मे स्टैंडबॉल का पहला राज्य स्तरीय टूर्नामेंट स्व बी पी सिंह (रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर आईटीआई) की स्मृति में भिलाई के मरोदा सेक्टर स्थित स्वामी आत्मानंद पार्क में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत करते हुए अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत जरूरी चीज है । गृह मंत्री ने आशा जताई कि स्टैंडबॉल भले ही नया खेल है लेकिन जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी ।
इस खेल के जनक हिदायत अली जी को नमन करते हैं साथ ही उन्होंने स्टैंडबॉल को आगे बढ़ाने के लिए यथा संभव सहयोग देने की भी बात कही । उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा ने की । विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीनियर स्पोर्ट्समैन बशीर अहमद , समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू , अनिल सिंह , पार्षद शीला नारखेड़े और एल्डरमैन संध्या वर्मा भी मौजूद थीं ।
इस पहले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अंडर-17 और अंडर-19 (बालक एवं बालिका) दोनों वर्गों में 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें भिलाई दुर्ग के अलावा बिलासपुर, बालोद , रायपुर , सूरजपुर और जांजगीर की टीमें शामिल थी ।
टूर्नामेंट का ओवर आल खिताब भिलाई की टीम ने जीतकर यह साबित कर दिया कि भिलाई को शिक्षा धानी के अलावा खेल धानी क्यों कहा जाता है ।
स्वर्गीय बी पी सिंह मेमोरियल इस पहले स्टैंडबॉल टूर्नामेंट में बालक वर्ग अंडर 17 में भिलाई की टीम विजेता रही दुर्ग की टीम उपविजेता और सूरजपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही , जबकि अंदर 17 में ही बालिका वर्ग में भिलाई विजेता व दुर्ग की टीम उपविजेता रही।
अंडर-19 (बालक वर्ग) में भिलाई विजेता , बिलासपुर उपविजेता और दुर्ग की टीम तीसरे स्थान पर रही , जबकि अंडर-19 (बालिका वर्ग) में भिलाई की टीम विजेता और रायपुर की टीम उपविजेता रही ।
विजेता टीमों को ट्रॉफी के अलावा प्रमाण पत्र और व्यक्तिगत मेडल्स भी दिए गए । समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम भिलाई के सभापति बंटी गिरवर साहू और नगर निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे ।
टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका रामबाबू , विशु और मेहंदी हसन ने बखूबी निभाई।
स्वर्गीय बीपी सिंह मेमोरियल पहले टूर्नामेंट को देखने के लिए स्टैंडबॉल खेल से जुड़े राजस्थान
खेल संघ के अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी एवं महाराष्ट्र स्टैंडबॉल से जुड़े पदाधिकारी भी पहुंचे थे । इसके पूर्व स्टैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेशनल ट्रेजरार डॉक्टर शाजिया अली ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
स्टैंड बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी जावेद अली ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि स्टैंड बॉल का पहला नेशनल टूर्नामेंट मथुरा में 20 से 22 दिसंबर के बीच खेला जाएगा , जबकि पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट काठमांडू नेपाल में जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में रिसाली निगम के सभापति केशव बंछोर के साथ सुरेंद्र कपूर काके , खेल के प्रति पूर्ण समर्पित भिलाई के जुझारू कोच इकबाल अहमद खान ,रविंद्र वटाने , समीर साहू , जाहिर अब्बास, विलास बोरकर, अनिल देशमुख , परमेश्वर देवदास विकास पांडे , डॉ मिलिंद भानदेव एवं विनय जनबंधु रायपुर , नृपेद्र विश्वास एवं प्रिया पाल बिलासपुर , अबू हुमैजा सूरजपुर , शाहिद नवाज अंबिकापुर, महेश यादव जांजगीर , भीखम निर्मलकर बालोद एवं पायल मिश्रा एवं निखिलेश शर्मा का विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य स्टैंडबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी बी डी निजामी ने एवं आभार प्रदर्शन मोना अरम अली ने किया ।