गुरुआस्था समाचार
स्पोर्ट्स मीट 2023 का कर्नल एकेडमी, मंगला का रंगारंग समारोह में आगाज
बिलासपुर – “खेलकूद से शरीर ही नही , दिमाग भी स्वस्थ रहता है’, यह उदगार मुख्य अतिथि श्री लाल ने अपने उदगाठन भाषण में व्यक्त किए। शाला के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में प्रबंध निर्देशक श्री आर. के. त्रिपाठी, निर्देशक श्रीमती गीता त्रिपाठी, सचिव श्री आशीष राज, श्रीमती निवेदिता घोष ,सदस्य प्रबंध समिति , प्राचार्य श्री सूरज प्रकाश, उप प्राचार्य श्री शिव पूजन पांडेय , अभिभावक, स्टाफ आदि उपस्थित थे।
खेल स्पर्धा की शुरुआत 4 विभिन्न सदनो के बच्चो द्वारा मार्चपास्ट से की गई,
इसके पश्चात शाला कप्तान समर्थ पांडेय व चेतना शर्मा ने मुख्य अतिथि द्वारा प्रज्वलित मशाल को मैदान के चक्कर लगाने के बाद खेल शिक्षक को सोंपी गई। बच्चो, स्टाफ व अभिभावकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने खुले आसमान में गुब्बारे उड़ा कर खेलों का विधिवत शुभारंभ किया।
खेल शिक्षक, श्री महेंद्र यादव ने आगे बताया कि इस स्पर्धा में जूनियर व सीनियर ग्रुप में रस्साकशी, 100 मीटर,200 मीटर, रिले रेस, भाला फेंक, गोला फेंक, टीम स्पर्धा में कब्बडी, क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल,फुटबॉल, आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसीके साथ 2 सबजूनियर ग्रुप में जलेबी रेस,80 मीटर रेस, डिक्शनरी रेस, आदि का भी आयोजन किया गया।
बच्चो के सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन ने खूब तालियां बटोरीं।
खेल स्पर्धा के विजेता टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पदक एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में शाला के समस्त स्टाफ के सहयोग की सभी ने भूरी भूरी प्रंशसा की।