गुरुआस्था समाचार
एसईसीएल मुख्यालय में “विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन
बिलासपुर – केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप एसईसीएल में भी स्वच्छता ही सेवा के उद्धेश्य को अपनाते हुए 16 जून से 30 जून 2024 तक “विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 21 जून 2024 को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों दवारा साफ़-सफाई किया गया, इसके साथ ही वसंत विहार डिस्पेंसरी एवम इंदिरा विहार डिस्पेंसरी में भी कर्मियों दवारा साफ़-सफाई की गई ।
ज्ञात हो कि स्वच्छता की इस निरंतरता को जारी रखने हेतु 22 व 23 जून को सभी क्षेत्रों के हास्पिटल व डिस्पेंसरी, स्कूलों, आवासीय परिसरों में स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जाएगा। 24 जून को मुख्यालय व सभी क्षेत्रों के टायलेट, सुलभ काम्प्लेक्स, पानी टंकियों, सिवेज ट्रिटमेंट प्लांट में स्वच्छता की जाएगी। 25 जून को सभी क्षेत्रों के स्कूलों एवं कालेजों के विद्यार्थियों हेतु स्वच्छता अभियान विषयक निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 26 जून को सभी क्षेत्रों द्वारा 3 परिधीय ग्रामों में स्वच्छ पानी एवं जल निकायों की सफाई हेतु जागरूक किया जाएगा।
27 एवं 28 जून को रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वेस्ट वाटर रिसाईक्लिंग एवं ठोस एवं गीले कचरों के पृथक्करण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। 29 एवं 30 जून को परिधीय ग्रामों में पौधों का रोपण किया जाएगा। 30 जून को स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा का समापन सम्पन्न होगा।