साफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट से युवाओं के भविष्य निर्माण का रास्ता होगा आसान ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

साफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट से युवाओं के भविष्य निर्माण का रास्ता होगा आसान   

बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर बल दिया है। करियर निर्माण में ऐसी कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) द्वारा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए ’’सॉफ्ट स्किल मैनेजमेंट एण्ड परसनालिटी डेवलपमेंट’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के चतुर्थ तल स्थित केंद्रीय सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में भिलाई के प्रेरक वक्ता डा. संतोष राय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर आईक्यूएसी निदेशक डा एचएस होता, समन्वयक डा. सुमोना भट्टाचार्य, वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पूजा पाण्डेय, रासेयो समन्वयक डा. मनोज सिन्हा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डा.गौरव साहू उपस्थित थे। डा. संतोष राय ने कहानियों और खेल गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सकारात्मक सोच, उत्साहपूर्वक कार्य करने और खुश रहने की कला सिखाने के लिए प्रेरित किया।

आइक्यूएसी प्रकोष्ठ की भूमिका

आइक्यूएसी प्रकोष्ठ इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से करता रहता है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, भविष्य निर्माण और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. यशवंत कुमार पटेल (विभागाध्यक्ष, खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी), रेवा कुलश्रेष्ठ (सहा. प्राध्यापक, खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी), सुषमा तिवारी, सोनाक्षी शर्मा, खेमेन्द्र देवांगन, जयश्री जायसवाल सहित शिक्षण विभागों के कई छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *