गुरुआस्था समाचार
खेल भावना से सहयोग करने वाले प्रबुद्धजनों का स्मृति स्पोर्ट्स वॉलीवाल क्लब राजकिशोर ने किया सम्मान
स्मृति स्पोर्ट्स वॉलीवाल क्लब राजकिशोर नगर बिलासपुर के तत्वावधान में प्रबुद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम किया गया जो क्लब को आगे बढ़ने में हमेशा सहयोग प्रदान करते है प्रबुद्धजनों का सम्मान श्री फल से और दीर्घ आयु उत्तम स्वास्थ्य की कामना हेतु सार्टिफिकेट देकर किया गया,
कार्यक्रम की शुरुवात वैदिक संघ मंत्र व भारत माता की छवि पर माल्यर्पण, दीप प्रज्वलित कर क्लब के अध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा किया गया।क्लब के जूनियर खिलाड़ी अपराजिता गुप्ता के द्वारा सरस्वती वंदना, अविरल पांडेय के द्वारा गणेश वन्दना का गायन कर सबका मन मोह लिया गया,क्लब के सचिव संजय जैन जी के द्वारा परिवार पर कविता का पठान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती संध्या तिवारी (वार्ड न 51-पार्षद)महोदया मुख्यातिथि थी, अपने उद्बोधन में उन्होंने सयुक्त परिवार का महत्व से समाज का विकास पर अपना वक्तव्य दिया,साथ ही क्लब के द्वारा निरंतर समाज के लिए वॉलीवाल खेल के साथ-साथ बच्चों में अच्छे संस्कार डालने,प्रबुद्धजनों बुजुर्गों का सम्मान करने की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । मंच का संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष राकेश राठौर के द्वारा किया गया।
प्रबुद्धजनों में श्री एस एल दीक्षित, दिलीप सोमानी,सुशीलधर दीवान,बूटिंग चौधरी,टी.बी. सिंह,बी.पी.राठौर,जे. एल राठौर, वी. पी. सिंह आदि का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रमोद थवाईत, सचिव संजय जैन,कोषाध्यक्ष राकेश राठौर,सहसचिव खेमचंद साहू,कोच रामरतन वर्मा,राम जी वर्मा,गौरव ध्रुव,प्रणीता पटेल,नीता वर्मा,आस्था पांडेय,झरना भार्गवा,अथर्व पांडेय,विवेक देवांगन, आयुष समुद्रे आदि उपस्थित थे।