गुरुआस्था समाचार
आप पार्टी के पूर्व प्रदेश सह सचिव का सनसनीखेज आरोप..टिकट के लिए लेन देन का ऑडियो किया वायरल..
देश की राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाले को जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबियों की दिक्कत है काम नहीं हो रही है वहीं अब छत्तीसगढ़ विधानसभा में पदार्पण का सपना देखने वाली आम आदमी पार्टी की जमकर किरकिरी होते दिखाई दे रही है। दरअसल पार्टी से निष्कासित पूर्व प्रदेश महासचिव द्वारा पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया गया है इसके अलावा प्रदेश महासचिव ने ऑडियो भी वायरल किया है, जिसमें टिकट के बदले लेनदेन की बातें सुनाई दे रही है।
हर मंच से ईमानदार सरकार की बातें करने वाली आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से मैदान में उतरी हुई है लेकिन जिस तरह सीटों पर उम्मीदवारों उतर गया है उस पार्टी समेत कार्यकर्ताओं में खलबली मचा हुआ है, इसे लेकर पार्टी से हालही में निष्कासित पूर्व प्रदेश महासचिव संतोष मेश्राम ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कुछ ही दिनों पहले पार्टी में आए और एकला चलो की नीति अपनाकर काम करने वाले धनाड लोगो को विधानसभा टिकट बेचने का आरोप शीर्ष नेतृत्व पर लगाया है।