छोटे भाई को डूबते देख बचाने गए बड़े भाई – बहन, तीनों की मौत,तीन बच्चों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

छोटे भाई को डूबते देख बचाने गए बड़े भाई – बहन, तीनों की मौत,तीन बच्चों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा ,

बिलासपुर – मरवाही क्षेत्र के ग्राम बहुटाडोल में रविवार को तीन भाई-बहन नहाने के लिए डबरी गए थे। इस दौरान छोटा भाई डूबने लगा। उसके बचाने के लिए बड़ी बहन और भाई भी गहने पानी में चले गए। डूबने से तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना की जानकारी होने से गांव में सन्नाटा पसर गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मरवाही क्षेत्र के पथर्री में रहने वाले तुलसी सिंह किसान हैं। रविवार को वे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर बहुटाडोल काम पर आए थे। यहां पति-पत्नी काम कर रहे थे। वहीं, उनके बच्चे गांव के डबरी में नहाने के लिए चले गए। नहाते हुए आठ वर्षीय भागवत गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देखकर बड़ी बहन चांदनी(16) व भाई सुधार सिंह(12) उसे बचाने के लिए उतरे। छोटे भाई को बचाते हुए दोनों भाई बहन भी गहरे पानी में डूब गए। इधर बच्चे काफी देर तक दिखाई नहीं दिए तो तुलसी ने उनकी तलाश की।

वे तालाब की ओर गए तो एक बच्चे का शव पानी में दिखा। उन्होंने शोर मचाकर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद दो और बच्चों की तलाश पानी में की गई। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों का भी शव पानी से निकाल लिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत पर गांव में सन्नाटा पसर गया है।

तुलसी सिंह रोजी-मजदूरी करते हैं। साथ ही गांव में उनकी थोड़ी बहुत जमीन है। इसमें खेती कर वे परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके तीन ही बच्चे थे। शनिवार को तीनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इससे उनकी पत्नी स्तब्ध है। वहीं, उनका परिवार के अन्य सदस्य भी घटना के बाद से सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *