गुरुआस्था समाचार
दिनदहाड़े बुजुर्ग से स्कूटी सवार युवक ने ढाई लाख रुपए की लूट ,
बिलासपुर – दिनदहाड़े बुजुर्ग से स्कूटी सवार युवक ने ढाई लाख रुपए लूट लिया। बुजुर्ग अपनी बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए एसबीआई से पैसे निकालकर पैदल अपने घर जा रहे थे। उसी समय स्कूटी सवार युवक आया और झपट्टा मारकर थैले को लूट लिया। लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पर पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार कपिल नगर निवासी शिवकुमार चंद्रा (70) मेडिकल कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। सरकंडा के एसबीआई शाखा में उनका अकाउंट है। मंगलवार को दोपहर वे बैंक में पैसे निकालने गए थे, जहां उन्होंने ढाई लाख रुपए निकलवाया और पैसों को थैले में लेकर दोपहर करीब दो बजे पैदल अपने घर जाने के लिए निकल गए।
शिवकुमार थैले को हाथ में लेकर पैदल अपने घर जाने वाली गली के पास पहुंचे थे। तभी स्कूटी सवार युवक उनका पीछा करते हुए आया और अचानक उनके थैले को लूटने के लिए झपट्टा मारा। एक बार में थैला उनके हाथ से नीचे गिर गया, जिसे उठाने के बाद बदमाश दोबारा आया और थैले को लूट कर भाग निकला।
शिवकुमार ने बताया कि लुटेरे युवक को पकड़ने के लिए उन्होंने आसपास के लोगों से मदद मांगी। लेकिन, किसी ने उनकी मदद नहीं की और न ही लुटेरे का पीछा किया। लिहाजा, वह खुद पैदल दौड़ते हुए बदमाश का पीछा करने लगे। बाद में उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी और फिर सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
शिवकुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी की है, जिनका उन पर कर्ज है। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने अपनी जमीन का सौदा तय किया है, जिसका उन्हें एडवांस मिला था। उन्हीं पैसों को निकालने के लिए वे बैंक गए थे और पैसे निकालकर घर लौट रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ लुटेरा
इस घटना की जानकारी मिलते ही टीआई फैजूल शाह अपनी टीम को लेकर घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने लुटेरे युवक की तलाश शुरू कर दी है। बदमाश लुटेरे की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक जगह कैमरे में आरोपी युवक कैद हो गया है और थैले लूटकर भागते नजर आ रहा है।
बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ लुटेरा
जिस स्कूटी युवक सवार ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वह बैंक से वृद्ध का पीछा करते जा रहा था और मौके की तलाश में था। पुलिस ने जांच के दौरान बैंक से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला है, जिसमें लूटपाट करने वाला युवक बैंक में कुर्सी में बैठे हुए नजर आ रहा है। अब पुलिस उस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। टीआई फैजूल शाह ने दावा किया है कि लुटेरा शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा।