गुरुआस्था समाचार
सावन के झूले पड़े, तुम चले आओ ,श्री आदिश्वर महिला मंडल ने गीत, संगीत, गेम्स और चटखारों का उठाया लुत्फ
रायपुर – सावन की रिमझिम फुहारें और प्रकृति की मनोरम छटा महिलाओं को घर की चारदीवारी से अपनी ओर खींच ही लेती है. इसी कड़ी में हरित परिधान और सोलह श्रंगार से सुसज्जित डीडी नगर स्थित श्री आदिश्वर जैन महिला मंडल ने सावन का स्वागत झूमते, गाते, इठलाते हुए किया.
सावन के झूले पड़े,
रिमझिम गिरे सावन,
हाय हाय ये मजबूरी,
टिप टिप बरसा पानी, सावन का महीना पवन करे शोर जैसे मधुर गीतों को गाते हुए और नृत्य कर महिलायें झूम उठीं. बॉल-मग गेम, अप एंड डाउन गेम में उल्लास के साथ भागीदारी करने और पुरस्कार अपने नाम करने में सभी ने दमखम आज़माइश करने में कोई पीछे नहीं रहीं.
जिसमे प्रथम वंदना जैन, द्वितीय अंजलि जैन और तृतीय माधुरी जैन रहीं. अंत्याक्षरी की लड़ियों को मिलकर गीत गाए गये और सभी को पुरस्कार दिया गया. घरों से बनाकर लाए गए शुद्ध,लजी़ज व्यंजनों की कई वैरायटियों ने आनंद में चार चांद लगा दिए.
इस अवसर पर आदिश्वर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनीता जैन सचिव श्रीमती सुमन जैन कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा जैन अलका जैन प्रभा जैन वंदना जैन डॉली जैन आरती जैन ज्योति जैन श्रीमती वंदना जैनरोली जैन उषा जैन संगीता जैन नंदा जैन दीपाली जैन दीपाली जैन अमित जैन आभा जैन अंजलि जैन श्रद्धा जैन श्रद्धा जैन साधना जैन माधुरी जैन सुषमा जैन डॉक्टर मंजुला जैन सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं