गुरुआस्था समाचार
हत्या का प्रयास करने वाले 4 आरोपी चढ़े सरकंडा पुलिस के हत्थे ,
बिलासपुर – हत्या का प्रयास करने वाले 4 आरोपी सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों ने चाकू व हॉकी से किया था प्राणघात हमला। वारदात को अंजाम देने के बाद से थे फरार। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं हाकी स्टिक बरामद। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध 307 का मामला दर्ज कर की कार्यवाही।
सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज प्रजापति निवासी नूतन चौक सरकंडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 जून 2023 को वह अपने मोटरसाइकिल में अपने भाई संतोष प्रजापति को लेकर सैलून जाने के लिए निकला था नूतन कॉलोनी रोड में पहुंचे थे उसी समय मौके पर सूरज यादव उर्फ टेम्पा,अजय कोरी, अनिकेत यादव, राजा यादव खड़े थे जो बच्चों बच्चों के पूर्व में हुए लड़ाई के विवाद में आपसी रंजिश के कारण प्रार्थी के भाई संतोष प्रजापति को गाली गलौज करने लगे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर सभी एक राय होकर मारपीट करने लगे उसी दौरान अनिकेत यादव ने अपने पास रखे हाथी स्टिक से मारपीट शुरू कर दिया मारपीट के दौरान सूरज यादव उर्फ़ तेम्पा ने प्रार्थी के भाई संतोष प्रजापति को अपने पास रखे धारदार हथियार से संतोष प्रजापति को हत्या करने की नियत से गर्दन पर वार किया।
बीच-बचाव करने पर संतोष प्रजापति के सिर गर्दन और पीठ पर गंभीर चोट आई और वह अचेतन अवस्था में नीचे गिर गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया घटना कारित् करने के बाद से चारों आरोपी लगातार फरार थे। जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर नूतनचौक के पास अलग-अलग स्थानों से रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने प्रार्थी के भाई के साथ मारपीट करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू तथा हाकी स्टिक को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया।