गुरुआस्था समाचार
रामावैली सेवा समिति ने किया प्याऊ का शुभारंभ ,
बिलासपुर – रामावैली सेवा समिति के द्वारा आज दिनांक 03/05/ 2022 को अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर रामावैली सेवा समिति कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा पाठ , प्याऊ का शुभारंभ एवं अन्न दान संग्रहण का कार्यक्रम रखा गया , अन्न दान को जरूरत मंद लोगों तक पहुचाया जाऐगा
कार्यक्रम में रामावैली सेवा समिति के संरक्षक सदस्य श्री राम सागर राठौर एवं श्रीमती विजया दयाल ने फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया
समिति के अध्यक्ष श्री शरद कुमार गुप्ता एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री पुष्पेन्द् वघेल जी ने दीप प्रज्वलित करके हनुमान चालीसा कार्यक्रम को आगे बढाया
समाजसेवी सदस्यों ने बढ चढकर अन्न दान संग्रहण में रूचि ली
रामावैली सेवा समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता ने कहा कि सौभाग्य शाली होते है वो लोग जिन्हें ईश्वर इस प्रकार की समाज सेवा कार्य के लिए माध्यम बनाता है
कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक सदस्य अमित चक्रवर्ती जी ,पिल्लै जी ,तिवारी जी,राकेश विस्वकर्मा जी ,देवोपम चतुर्वेदी जी,विजय बर्मा , बद्री नारायण तिवारी जी ,रूपचंद गर्ग जी ,डा धान जी ,अखिलेश जायसवाल , जय प्रकाश साहू जी ,सागर मिश्रा जी,हरीश परवानी जी ,
रामावैली सेवा समिति की सचिव श्रीमती आरती गुप्ता ,श्रीमती पुष्पा अग्रवाल,श्रीमती देवागन , सरिता मिश्रा , श्रीमती पान्डे ,श्रीमती जया ठाकुर ,श्रीमती सविता अग्रवाल ,श्रीमती तनमीत खनूजा ,श्रीमती सीमा विश्वकर्मा ,आरजू गुप्ता ,प्रियानी विस्कर्मा एवं रामावैली कालोनी के बच्चे उपस्थित थे सदस्यों ने रामावैली सेवा समिति के द्वारा किये जा रहे समाजसेवी कार्यो की खूब सराहना की