‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले इस आइएएस की बढ़ सकती है मुश्‍किलें , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था न्यूज़

‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले इस आइएएस की बढ़ सकती है मुश्‍किलें

कश्‍मीरी हिंदुओं के जबरन पलायन की त्रासदी को दर्शाती विवेक अग्‍निहोत्री की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के बहाने विवादित ट्वीट कर चर्चाओं में आए आइएएस अधिकारी नियाज खान की मुश्‍किलें बढ़ सकती हैं। उनके ट्वीट का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। मंत्री सारंग ने कहा कि नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। उन्‍हें समझना चाहिए कि जिस पद पर वह हैं, उसकी अपनी आचार संहिता है। वह फिरकापरस्ती और अराजकता फैला कर लाइम लाइट में आना चाहते हैं। यह उनके सर्विस रूल के खिलाफ है। मैं आज ही कार्मिक विभाग को पत्र लिख रहा हूं कि ऊनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग में उप सचिव पद पर पदस्‍थ नियाज खान ने शनिवार को ट्वीट किया था कि फिल्म ‘पंडितों” का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। वहीं यह भी लिखा कि फिल्म निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्या दिखाने के लिए एक और फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं, इंसान और इस देश के नागरिक हैं। उन्होंने लिखा कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा था ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म कुछ निर्माता द्वारा बनाई जा सके और अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को भारतीयों के सामने लाया जा सके। नियाज खान ने लिखा कि समाज का एक हिंसक तबका है, जो सच नहीं सुनना चाहता। उसने अपने कान बंद कर लिए हैं। तथाकथित पढ़े-लिखे लोग भी सच बोलने वाले को गाली देने के लिए गली के स्तर की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। खराब परवरिश और कट्टरपंथियों की कंपनी ने उनका दिमाग खा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *