प्रकाश कुमार सर्वे ने निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी एमडी के रूप में किया पदभार ग्रहण
निगम आयुक्त अमित कुमार का कलेक्टर सुकमा के पद पर तबादला होने के बाद राज्य शासन ने श्री सर्वे को बिलासपुर नगर निगम के आयुक्त पद पर पदस्थ किया
श्री सर्वे ने कहा : शासन की योजनाओं को बेहतर तरीके से और समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं निर्बाध रूप से मिलती रहे।
बिलासपुर – नगर पालिक निगम बिलासपुर के नये कमिश्नर आईएएस अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे ने नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक (एमडी) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है । पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि शासन की योजनाओं को बेहतर तरीके से और समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं निर्बाध रूप से मिलती रहे।
पदभार ग्रहण करने के बाद कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने निगम और स्मार्ट सिटी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निगम के अंतर्गत आने वाले सभी कार्य शहरवासियों के सहयोग से पूरे किए जाएंगे और विकास का लाभ व्यापक स्तर पर पहुंचे, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कमिश्नर श्री सर्वे ने कहा कि देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करना बिलासपुर के लिए गौरव का विषय है। स्वच्छता को उन्होंने सतत और अनिवार्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि गुणवत्ता और प्राथमिकता के साथ इसका क्रियान्वयन किया जाएगा, ताकि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलासपुर प्रथम स्थान हासिल कर सके।
उन्होंने निगम के अंतर्गत आने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं को आमजन तक निर्बाध रूप से पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही निगम और स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे सभी विकास कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा कराने की बात कही।अरपा नदी को बिलासपुर की जीवनदायिनी बताते हुए कमिश्नर श्री सर्वे ने कहा कि अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना सहित नदी से जुड़ी अन्य योजनाओं पर कार्य जारी है। इन योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ और तय समय-सीमा में किया जाएगा, ताकि अरपा को प्रदूषण से बचाते हुए नई पहचान दी जा सके।
निगम सीमा में हाल ही में शामिल हुए नए क्षेत्रों के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और विकास कार्यों का क्रियान्वयन भी प्राथमिकताओं में शामिल है। शहर को और बेहतर एवं विकसित बनाने के लिए सभी वर्गों से सुझाव लेकर कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर कमिश्नर श्री सर्वे ने टीम वर्क पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी कार्य अकेले संभव नहीं है, सभी के सहयोग से ही सफलता मिलती है। एक बेहतर टीम भावना के साथ शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जाएगा।इससे पहले प्रभारी कमिश्नर खजांची कुम्हार ने नवनियुक्त कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे को विधिवत रूप से पदभार सौंपा।