गुरुआस्था समाचार
गणेश प्रतिमा विसर्जन करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर,तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार शराब समेत अन्य नशा कर शामिल होने वाले पुलिस के निशाने पर होंगे। जुलूस में शामिल होने वाले शराबियों के साथ ही संबंधित झांकी के आयोजकों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। इसे लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने का आदेश दिए गए हैं। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान होने वाले विवाद को देखते हुए पुलिस इस बार सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है।
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि विसर्जन जुलूस को लेकर शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान लगाए जाएंगे। खुफिया इकाइयों को भी नजर रखने कहा गया है। जुलूस में शामिल होने वाली हर झांकी पर निगरानी रहेगी। जुलूस में यदि कोई नशे की हालत में मिलता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही संबंधित झांकी के आयोजकों पर भी कार्रवाई होगी।
ऐसे लोगों की लोगों की पहचान की जाएगी और थाना लाया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने एसपी ने इसके लिए सभी थाने की पुलिस को हिदायत दी है।
तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
इस साल गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पर भी पुलिस नजर रखेगी। डीजे को लेकर जो गाइडलाइन जारी कर दी गई है, उसका पालन कराया जाएगा। कानफोड़ू डीजे बचाने वाले को पहले चेतावनी दी जाएगी। अगर आवाज कम नहीं हुआ तो विसर्जन के बाद इन्हें जब्त किया जाएगा। पुलिस इस दौरान जुलूस का वीडियो भी बनाएगी।