गुरुआस्था समाचार
तहसीलदार के साथ पुलिस की ज्यादती ?: मारपीट, धमकी और झूठे केस का आरोप, तहसीलदार ने एसपी कार्यालय में की शिकायत
बिलासपुर – बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात वे अपने भाई और पिता के साथ रेलवे स्टेशन से घर अशोक नगर जा रहे थे। डीएलएस कालेज के पास दो आरक्षकों ने उन्हें रुकने के लिए कहा। इस पर वे करीब पांच मीटर दूर जाकर रुके। उनके रुकते ही आरक्षकों ने अपने पास बुलाया। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार से गाली-गलौज की। इस पर नायब तहसीलदार ने अपना परिचय देते हुए ठीक से बात करने के लिए कहा।
इस पर आरक्षकों ने उनसे परिचय पत्र मांगा। परिचय पत्र नहीं होने के कारण नायब तहसीलदार ने अपने मोबाइल से उन्हें परिचय पत्र की कापी दी। इसके बाद आरक्षकों ने थाना प्रभारी से मोबाइल पर बात की। थाना प्रभारी से बात करने के बाद आरक्षकों ने उनके पिता को घर जाने के दिया। उन्होंने थाना प्रभारी मिलना चाहते हैं कहते हुए नायब तहसीलदार को थाना चलने के लिए कहा।
वाहन में बैठते ही आरक्षकों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। थाने में थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग भी नायब तहसीलदार से अभद्रता की। रात करीब 3:45 पर नायब तहसीलदार के भाई थाने पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मोबाइल पर कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने थाना प्रभारी से बात की। इसके बाद भी थाना प्रभारी ने उन्हें छोड़ने इन्कार कर दिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार के भाई ने अपने मोबाइल पर वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरक्षकों ने उनसे मोबाइल छीनकर फोटो वीडियो डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया। नायब तहसीलदार ने झूठे मामले में फंसाने की आशंका व्यक्त करते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है