गुरुआस्था न्यूज़
भाजपा और कांग्रेस दोनो से जनता परेशान हो चुकी है, छत्तीसगढ़ भी बदलाव चाहता है,
बिलासपुर – आम आदमी पार्टी की पंजाब में प्रचंड मतों से विजय की उम्मीद को लेकर कल 10 मार्च कि सुबह से ही बिलासपुर के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और जगह जगह पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा एकत्र होकर मतगणना के नतीजों को देखा गया और जैसे-जैसे पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड मतों से विजय की ओर बढ़ने लगी कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह भी बढ़ता गया आम आदमी पार्टी की प्रचंड मतों से जीत के बाद मंगला चौक पर प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने मिठाई पार्टी और एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और नाचते गाते हुए वहां से बाइक रैली के रूप में एक रैली नेहरू चौक होते हुए निकाली जो वापस मंगल चप्पल समाप्त हुई
शाम होते होते विधानसभा प्रभारी रेखा भंडारी के आवाहन पर सभी कार्यकर्ता महामाया चौक पर एकत्र होकर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया रंग गुलाल और आतिशबाजी से एक दूसरे को बधाई दी और साथ में एक दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया नेहरू चौक पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई और जश्न मनाया गया तत्पश्चात आज 11 मार्च को आम आदमी पार्टी , बिलासपुर के द्वारा पूरे जिले में जुलूस निकालकर जनता को धन्यवाद किया गया, साथ ही जगह जगह जश्न का माहौल दिखता रहा।
जुलूस बिल्हा, सरगाव, तिफरा होते हुए महाराणा प्रताप आया, जहां से जिले के अन्य कार्यकर्ता साथी सहित प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला व प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, किसान प्रकोष्ठ के नेता ईश्वर चंदेल सहित बिलासपुर जिला के संयोजक सलीम काज़ी व यूथ विंग के अनिलेश मिश्रा व जिला के यूथ अध्यक्ष भगवत साहू भी उपस्थित रहे।सभी पदाधिकारीगण की उपस्थिति व नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया।
जुलूस का नेतृत्व कर रहे प्रियंका शुक्ला, जसबीर सिंह, सलीम काज़ी,भागवत साहू, निकिता, डॉ उज्जवला कराडे ,अनिलेश , शंकर सहित तमाम युवा नेता ने युवाओं में जोश भरते हुए, धन्यवाद ज्ञापित किया,साथ ही प्रियंका शुक्ला द्वारा भी जगह जगह जनता को संबोधित किया गया।
AAP से प्रभावित होकर आम जन में से, जगह जगह लोगो को पार्टी की टोपी पहनकर पार्टी में शामिल भी किया गया।
जुलूस में ज़ाकिर अली, राकेश शर्मा, नुरुल हुदा, धनंजय, राधा श्रीवास, पूजा श्रीवास, आसिफ, देवेंद्र कुरे, संयज सूर्यवंशी, रेखा भंडारी, अनुभा शर्मा, अब्दुल अजी ज जी ,विनय गढेवाल , इरफान सिद्दीकी, संतोष बंजारे, आज़म मिर्ज़ा, रवि यादव, ज्ञानेंद्र देवांगन, भूपेंद्र राय आदि ढेरो कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए।