आरक्षण का विरोध : गुरु घासीदास जयंती समारोह में समाज के युवकों ने मचाया हंगामा ,मंत्री को दिखाया काला झंडा , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

आरक्षण का विरोध : गुरु घासीदास जयंती समारोह में समाज के युवकों ने मचाया हंगामा ,मंत्री को दिखाया काला झंडा

बिलासपुर – गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने आए PHE मंत्री और सतनामी समाज के गुरु रुद्र कुमार को आरक्षण के मुद्दे पर अपने ही समाज के युवकों के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में युवकों ने उन्हें काला झंडा दिखाकर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवकों ने तख्तियां भी लहराई।

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र और शहर से लगे ग्राम पंचायत तुर्काडीह में बुधवार को गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। दोपहर में इस आयोजन में PHE मंत्री व समाज के गुरु रुद्र कुमार शामिल हुए। जयंती समारोह के बाद जब मंत्री मंच से उतरकर अपनी कार की ओर जाने लगे तब समाज के युवकों ने काला झंडा दिखाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

युवक हाथ में तख्तियां लेकर हंगामा मचाने लगे। अचानक युवकों के विरोध को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन, वहां पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी। ऐसे में युवक काला झंडा लेकर उनके पास पहुंच गए थे।

दरअसल, राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति का आरक्षण कम कर दिया है। सतनामी समाज के युवकों का कहना था कि अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बढ़ा दिया गया है। जबकि, अनुसूचित जाति का आरक्षण कम कर दिया गया है। यही वजह है कि उन्होंने समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्री का विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *