गुरुआस्था समाचार
अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करते चिंगराजपारा से एक आरोपी गिरफ्तार ,700 नाइट्रोसन टेबलेट जब्त
बिलासपुर – सरकंडा पुलिस ने सफेद चना के नाम पर मशहूर अवैध नशीली टेबलेट की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चिंगराजपारा क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मयंक उर्फ सन्नी सूर्यवंशी (23 वर्ष) के कब्जे से प्रतिबंधित 700 नाइट्रोसन टेबलेट जब्त की गई है, जिनकी कीमत 3010 रुपये बताई जा रही है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।
सरकंडा थाना क्षेत्र में लंबे समय से नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने इस संबंध में मुखबिरों को तैनात किया था। 10 दिसंबर 2024 को मुखबिर ने सूचना दी कि चिंगराजपारा निवासी सन्नी सूर्यवंशी अपने घर में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेच रहा है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय ने टीम गठित की। पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने नशीली टेबलेट बिक्री की बात स्वीकार की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपी स्थानीय नेटवर्क का हिस्सा है, जो आसपास के क्षेत्रों में नशीली सामग्रियां वितरित करता था। मामले में पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान और गिरोह के नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
—