पीएम आवास में मस्जिदनुमा मकान में झाड़फूंक व महिलाओं की तस्वीर मिलने का मामले पर ,पुलिस हर पहलुओं की कर रही जांच, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

पीएम आवास में मस्जिदनुमा मकान में झाड़फूंक व महिलाओं की तस्वीर मिलने का मामले पर ,पुलिस हर पहलुओं की कर रही जांच

बिलासपुर – तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द स्थित पीएम आवास में मस्जिदनुमा मकान (चिल्ला मुबारक दरबार) बनाकर झाड़-फूंक करने के मामले में हर रोज नई कहानी सामने आ रहीं हैं। बुधवार को उक्त घर से बड़े पैमाने पर लड़कियों और महिलाओं की तस्वीर मिली थी, जिसमें कुछ तस्वीरों पर मार्कर से क्रास व सर्कल बने हुए थे। जिसे लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रहीं। दूसरी ओर इन फोटो में दिख रही महिलाओं व लड़कियों की जानकारी निकालने में पुलिस लगी हुई है।

इसबीच एक युवक सामने आया है, उसकी भी तस्वीर घर से मिली है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि युवक के साथ उसकी पत्नी की भी तस्वीर वहां थी। जिसे लेकर युवक और उसका परिवार घबराया हुआ है, उनकी नींदें तक उड़ चुकी हैं। युवक ने बातचीत में बताया कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा कि उसकी व उसके पत्नी की तस्वीर चिल्ला मुबारक दरबार तक कैसे पहुंची। उसने पुलिस से शिकायत भी की है कि इस मामले की जांच हो और जिसने भी वहां उनकी तस्वीरें पहुंचाई है, उन पर सख्त कार्रवाई हो, साथ ही झाड़-फूंक करने वाले से भी पूछताछ की जाए।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले प्रशासन तक यह शिकायत पहुंची कि देवरीखुर्द स्थित प्रधानमंत्री आवास में कुछ मुस्लिम लोगों ने घरों पर कब्जा कर लिए हैं। इतना ही नहीं, एक युवक और उसके परिवार ने घर को मस्जिदनुमा (चिल्ला मुबारक दरबार) आकार दे दिया है। जहां पर झाड़-फूंक के अलावा कई अन्य संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद नगर निगम ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर पीएम आवास में बने मस्जिदनुमा आकार को हटाने के आदेश दिए। तब वहां से गुंबद हटाया गया और अवैध निर्माण को मकानमालिक ने खुद तोड़ा। इसी बीच उसी दरबार से बड़े पैमाने पर हिंदू लड़कियों और महिलाओं की तस्वीर मिलने से सनसनी फैल गई। इन तस्वीरों पर क्रास व सर्कल बने हुए थे, जिसके बाद मामला और संदिग्ध लगने लगा। जिसे देखते हुए पुलिस ने इस मामले की सूक्ष्मता से जांच शुरू कर दी है।

दो माह पहले ही हुई है शादी-

जिस शादीशुदा जोड़े की तस्वीर चिल्ला मुबारक दरबार में मिली है, वे बेहद डरे हुए हैं। इस बीच युवक चन्दन मूलचंदानी ने पुलिस को बताया कि उसकी जो तस्वीर घर से मिली है, वह 8 माह पुरानी है। यह तस्वीर तब की है, जब लड़की वाले उन्हें देखने आए हुए थे। दो माह पहले ही उनकी शादी हुई है। अब उन्हें आशंका है कि किसी ने झाड़-फूंक कराने के लिए उनकी और उनके पत्नी की साथ वाली तस्वीर को चिल्ला मुबारक दरबार में दिया होगा। इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। जब से तस्वीर मिलने की बात पता चली है, पूरा परिवार डरा हुआ और उन्हें तरह-तरह के ख्याल आ रहे हैं।

बृद्ध ने कहा- रिश्तेदार ने ही दिया था तस्वीर, ताकि दोबारा रिश्ता जुड़ सके-

चिल्ला मुबारक दरबार में एक वृद्ध की भी तस्वीर मिली है, जिनके बारे में पड़ताल कर नईदुनिया ने उनकी जानकारी निकाली। वे रायपुर के रहने वाले हैं और नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि, जब उन्हें इस चीज की जानकारी हुई कि उनकी तस्वीर ऐसी जगह से मिली है, जहां पर झाड़-फूंक व अन्य गतिविधियां होती हैं, तब से वे और उनका परिवार डरा हुआ था। उनके परिवार ने इसकी पड़ताल की तो मालूम हुआ कि उनके ही एक रिश्तेदार ने उनकी तस्वीर को चिल्ला मुबारक दरबार में दिया हुआ था। वृद्ध ने बताया कि उनकी उक्त रिश्तेदार से लम्बे समय से बातचीत व घर आना-जाना बंद है। इस वजह से दोबारा रिश्ता सुधर सके, इसलिए रिश्तेदार ने इस अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर उनकी तस्वीर को वहां दिया हुआ था।

पुलिस खोज रही तस्वीर वालों को-

पुलिस की माने तो तस्वीर में जो लड़कियां व महिलाएं हैं, उनकी पड़ताल की जा रही। साथ ही उनके बारे में जानकारी निकाली जा रही कि वे लोग कौन हैं और उनकी तस्वीरें वहां कैसे पहुंची। अब तक कुछ लोगो को ही पुलिस खोज सकी है, लेकिन कुछ लोग लोकलाज के डर से भी पुलिस के सामने नहीं आ पा रहे हैं। लेकिन, उनके सामने आने पर ही इस पूरे मामले सच्चाई सामने आ सकेगी।

संचालक को पुलिस ने पकड़ा, उसने कहा- झाड़-फूंक कराने आते थे लोग-

पुलिस ने इस मामले में चिल्ला मुबारक दरबार चलाने वाले मुस्लिम युवक को नोटिस देकर थाने बुलाया और उसका बयान लिया। पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, युवक ने पुलिस को बताया कि लोग बीमारी समेत अन्य काम का समाधान के लिए दरबार में आया करते थे। पुलिस को उसने फोटो पर लगे क्रास व सर्कल के निशान के बारे में बताया कि जिनका काम नहीं हो पाता था, उनकी तस्वीर पर क्रास का निशान लगा दिया जाता था। पुलिस ने उसका बयान ले लिया है, साथ ही उसके पक्ष में भी कुछ लोगों ने बयान दिया है, जिसे पुलिस ने लेकर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

मीडियाकर्मियों को घेरा, बदसुलूकी की, थाने में हुई शिकायत-

इस मामले को लेकर कुछ मीडियाकर्मी पड़ताल करने मौके पर पहुंचे, तो चिल्ला मुबारक दरबार चलाने वाले युवक और उसके स्वजनों के अलावा आसपास के लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उनके साथ बदसुलूकी की गई और उनका कैमरा भी छीनने की कोशिश हुई। इससे पहले भी कई मीडियाकर्मियों के साथ झड़प करने की बात सामने आ चुकी है। इस घटना के विरोध में मीडियाकर्मियों ने तोरवा थाने में इसकी शिकायत की है।

मामला उजागर होने पर तोड़ा गुंबद-

पीएम आवास में अवैध तरीके से निर्माण कर गुंबद बना लिया गया था, साथ ही वहां चिल्ला मुबारक दरबार चलाया जाने लगा। इस बीच एक नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला जब सामने आया, तब इस अवैध निर्माण का खुलासा हुआ। मामले के सुर्खियों में आने के बाद संचालक ने गुंबद को खुद हटाया।

पुलिस हर पहलुओं की कर रही जांच-

इस मामले को लेकर पुलिस अफसर अलर्ट मोड पर आ चुके हैं। पुलिस इस पूरे मामले के लिए अलग टीम बनाकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इसके अलावा तकनीकी साक्ष्य भी एकत्र किए जा रहे, ताकि पूरे प्रकरण की सच्चाई भी सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *