बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग पर सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग पर सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर 

बिलासपुर – हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रहा। जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान अधिकारियों पर काम नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र विकास को लेकर अधिकािरियों के सामने काम काज का नया प्रस्ताव पेश किया। सवाल जवाब के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया जाए। कुछ अधिकारियों को बार बार कहे जाने के बाद भी काम नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी भी जाहिर किया।

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने इस दौरान अलग अलग विभागों के अधिकारियों के सामने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही मांग को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। अंकित गौरहा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत नंगोई से उरईहापारा तक नहर की साफ-सफाई किया जाए। ग्राम पंचायत पौंसरा नहर के माईनर से खेत को जोड़ने के लिए पाइप जरूरी है। ग्राम पंचायत लगरा एनिकट के बगल से पानी निकल रहा है। पानी ग्रामीण के घरों में घुस रहा है समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।

सभापति गौरहा ने ग्राम पंचायत खैरा स्थित पहरीखार में पुलिया मरम्मत कराने के साथ ही देवरी रोड में पानी निकासी के लिए 3 पाइप लगवाने की बात कहीं। उन्होने दुहराया कि ग्राम पंचायत फरहदा स्थित एनीकट के 6 गेट खराब है,नया लगाने या मरम्मत की जरूरत है। गतौरा से फरहदा खार तक 1 किलोमीटर नहर की साफ सफाई का किया जाना बहुत जरूरी है। ग्राम उर्तुम के नहर में एक माईनर की जरूरत है। जिससे किसानों के फसल को आसानी से पानी मिल सके।

सामान्य सभा में सभापति ने ग्राम पंचायत पौंसरा, उर्तुम,परसाही,बैमा,नंगोई में राशन कार्ड के लिए शिविर लगाने की बात कही। उन्होने कहा कि शिविर में कितने आवेदन आए कितने आवेदनों का निराकरण किया गया।संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला पंचायत सभापति ने स्कूल मरम्मत और नवीन भवन के लिए जिला पंचायत क्षेत्र में 2 करोड रुपए से अधिक राशि स्वीकृत होने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति धन्यवाद जहिर किया साथ ही उर्तुम से लगरा सड़क व मगरउछला लिमतरी मार्ग से फदहा सड़क के लिए 61 लाख स्वीकृत होने के लिए भी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *