गुरुआस्था समाचार
डी. पी विप्र एवं सी एम डी काॅलेज के एन एस यु आई के छात्रों ने पी जी सेमेस्टर परीक्षा की तिथि बढ़ाने अटल युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर – गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने संबद्ध समस्त काॅलेज के पी जी सेमेस्टर परीक्षा की तिथि निर्धारित की है, जिससे लगभग सभी कालेज के छात्र असंतुष्ट है, जिसको ध्यान मे रखते हुए डी पी विप्र एवं सी एम डी कालेज के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन एस यु आई ) के छात्रों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को घेरा और ज्ञापन सौंपा ,जिसमे छात्रों ने बताया कि सी जी व्यापम एस. आई. की परीक्षा 29 जनवरी को एवं पी.एस.सी. की परीक्षा 12 फरवरी को प्रदेश मे है जिसमे छात्रों को दूर दूर सेंटर मिलते हैं इस बीच सेमेस्टर परीक्षा दिलाना छात्रों के लिए सरदर्द की समस्या बनी हुई है जिससे लगभग सभी काॅलेज के छात्र छात्राएं परेशान हैं ,
एन एस यु आई के छात्रों ने मांग रखा कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि मे संसोधन कर परीक्षा की तिथि को 15 फरवरी के बाद से निर्धारित किया जाए एवं परीक्षा मे प्रत्येक विषयों मे दो – दो दिन का अंतराल रखा जाए l
जिस पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने तिथि मे वृद्धि एवं छात्रहित मे फैसला लेने की बात कही!
ज्ञापन सौंपने मे मुख्य रूप से एन एस यु आई के सवितेश गढ़ेवाल, गौरव सिंग परिहार, सौरभ धुरी, चंद्रप्रताप डहरिया, पिंटु सुर्यवंशी, करन खलखो, अंशुल गुप्ता, मयंक, सौरभ जायसवाल, राहुल पटेल, चेतना पटेल, इसिका गुप्ता, महिमा तिवारी, तेजस्विता ,आयुसी, हिमांशी, एवं राहुल देव ,आदि छात्र शामिल रहे!