गुरुआस्था समाचार
भोंदूदास मामले में अब खरीदारों की भूमिका की होगी जांच, कई बड़े व्यापारियों ने खरीद ली है जमीनें ,
बिलासपुर – मोपका, चिल्हाटी और लगरा की सरकारी और निजी जमीनों के फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस अब खरीदारों की भूमिका की जांच कर रही है। भोंदूदास ने शहर के कई बड़े व्यापारियों को जमीनें बेच दी थी। इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि तोरवा में रहने वाले रिक्शा चालक भोंदूदास और उसके साथियों ने सरकंडा क्षेत्र के चिल्हाटी, लगरा और मोपका के कई एकड़ जमीनों के दस्तावेज में हेराफेरी कर अपने नाम कर लिया। इसके बाद भोंदूदास से मुख्तियार नामा लेकर जमीनें दूसरों के पास बेच दी। मामले का पर्दाफाश होने के बाद आइजी ने इसकी जांच के आदेश दिए।
इस पर पुलिस और राजस्व अधिकारियों की टीम ने जांच के बाद भोंदूदास समेत तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के दौरान पता चला कि भोंदूदास और उसके साथियों ने मोपका के कई एकड़ जमीन को शहर के व्यापारियों के पास बेच दिया है। कुछ लोगों ने इसकी जांच के लिए आवेदन किया है। इसके बाद आइजी के निर्देश पर पुलिस खरीदारों की भूमिका की जांच कर रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर खरीदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।