गुरुआस्था समाचार
छत्तीसगढ़ में अब मास्क लगाना अनिवार्य, राज्य सरकार ने 5 बिंदुओं में जारी किया आदेश,
रायपुर – देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं अब छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच बिंदुओं में आदेश जारी किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों, कार्यलयों, बाजार और सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अब सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित है. वहीं होम कोरेंटाइन पर रहने वालों के लिए भी निर्देश जारी किया गया है. होम कोरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य कर दिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्य हैं जहां पर कोविड केस पाए गए हैं. अब ऐसे में एक बार फिर से लोगों को मास्क पहनने के लिए मजबूर कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ शहरों में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पंजाब में सिर्फ गुरुवार को ही मास्क लगाना अनिवार्य है. तो वहीं यूपी की योगी सरकार ने लखनऊ समेत 7 जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.