नशे की कुख्यात सौदागर महिला गिन्नी ने नशा बेच कमाए करोड़ो, पुलिस ने किया 35 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त करने का दावा , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

 नशे की कुख्यात सौदागर महिला गिन्नी ने नशा बेच कमाए करोड़ो, पुलिस ने किया 35 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त करने का दावा 

बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस ने 1 साल में करोडो का लेनदेन उजागर होने के बाद पकड़े गए नशे के सौदागर मिनीबस्ती जरहभाटा कीगिन्नी उर्फ गोदावरी जांगड़े की 35 लाख रुपए की संपत्ति को जप्त करने का दावा किया है। एसपी रजनेश सिंह ने पूरे मामले की जानकारी बिलासा गुड़ी में मीडिया के समक्ष दी।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि गिन्नी के द्वारा विभिन्न इलाकों में जमीन मकान खरीदने की जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग व रजिस्ट्री कार्यालय से जानकारी ली गिनतो पता चला कि गिन्नी ने जून 2023 में अमेरी हाफा रोड पर 12 लाख रुपए में श्यामा रेसीडेन्सी में 307 नम्बर का फ्लेट गत 1 मार्च 2024 को 20 लाख रुपये में सकरी हाफा रोड पर 1785 वर्गफुट भूमि और आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस से 2 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी ली है। जांच में ये सारी सम्पत्तियां गिन्नी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बिकी से अर्जित करना पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी को जप्त कर सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक SAFEMA COURT MUMBAI को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजना बताया है।

क्या कर रही थी क्षेत्र की पुलिस

एसपी खुद बता ये बता रहे कि आयकर विभाग से पुष्टि कर ली गई है,आरोपी महिला ने ये पूरी संपत्ति नशे की दवा और इंजेक्शन बेचकर ही कमाई है। वह कई सालों से नशे का कारोबार कर रही थी और सैकड़ों युवाओं को नशे में डुबोकर बर्बाद कर चुकी है। सवाल यह उठ रहा किं आख़िर क्षेत्र की पुलिस कर क्या रही थी। क्या उन जिम्मेदार थानेदारों और बीट प्रभारी पर कोई कार्रवाई की जाएगी। जिन्होंने गिन्नी को इतना बड़ा नशे का कारोबारी बना डाला।

ऐसे सामने आया था मामला

दरअसल करीब 2 माह पूर्व गत 21 अक्टूबर 2024 को रात पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मिनी बस्ती जरहाभाठा में रहने वाली सृष्टि कुर्रे को नशीली दवाई रेक्सोजेसिक बुफोनार्फिन और 150 नग नशीला इंजेक्शन के साथ पकड़ा जांच मे पता चला कि सृष्टि, गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी के साथ नशे का कारोबार करती है। तो उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने निर्देश दिए।

उनने भी मुँह फाड़ लिया

जब गिन्नी के करोड़ो के लेनदेन और इतने भारी भरकम सम्पत्तियों का पता चला तो उससे झटका लेने वाले स्टाफ ने भी मुँह फाड़ लिया।

रायपुरिया भी पकड़ा गया

आरोपी कल्पना और सृष्टि ने पूछताछ में गिन्नी से नशीली दवा खरीदने और गिन्नी से पूछताछ में राजधानी रायपुर के रवि इंटरप्राईसेज से दवाइया खरीदकर लाने का पता चलने पर पुलिस ने रवि इंटरप्राईजेस के संचालक रवि मरकाम को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो नशे के इस अवैध कारोबार में अन्य लोगों की संलिप्ता के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रायपुर से संमनवय स्थापित कर विवेचना की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *