सरेआम हत्या हो रही है छोटी-छोटी आवश्यकताओं को नागरिक तरस रहे हैं और भूपेश सरकार गौरव दिवस मना रही है. अमरअग्रवाल , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

सरेआम हत्या हो रही है छोटी-छोटी आवश्यकताओं को नागरिक तरस रहे हैं और भूपेश सरकार गौरव दिवस मना रही है. अमरअग्रवाल ,

वार्डों में विकास खोजो अभियान के अंतर्गत पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारियों और विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ शहर के विकास नगर ,शिवाजी नगर, उसलापुर शुभम विहार,मदर टेरेसा वार्ड एवं शिवाजी नगर वार्ड में पैदल यात्रा कर वार्ड के नागरिकों से मुलाकात कर एवं उनकी समस्याओं को जानने समझने की कोशिश की। स्थानीय भाजपा के मंडल पदाधिकारियों द्वारा विकास खोजो अभियान के तहत युवा कार्यकर्ता वार्ड की गलियों मोहल्लों में दूरबीन खिलौना से टूटी फूटी सड़को,बजबजाती नालियों, बहते पानी, सार्वजनिक जगहों पर पसरी गंदगी, सड़कों में बिखरी निर्माण सामग्री, बेतरतीब यातायात व्यवस्था की नागरिकों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।
पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के हाथों में उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का पुलिंदा था जिसके बारे में भी वार्ड वासियों से फीडबैक ले रहे थे साथ में जन घोषणापत्र में कांग्रेस के किए गए वादों किसी के संबंध में बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं से संवाद कर रहे थे।

विकास खोजो अभियान के दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सर्वप्रथम प्रातः 10:00 बजे से विकास नगर वार्ड में शुभम विहार, शिव मंदिर से पैदल मार्च करते हुए स्विमिंग पूल पहुंची स्विमिंग पूल 27 खोली में इलाके में नागरिकों से मुलाकात की। अपरान्ह सत्र में वे मदर टेरेसा वार्ड में मगरपारा हनुमान मंदिर के से पैदल मार्च कर तय्यबा चौक से कुम्हार पारा होते हुए मंझवापारा में वार्ड वासियों के बीच पहुंचे। तृतीय सत्र में विकास खोजो अभियान चंदवा भाटा , पुराना बस स्टैंड तेलीपारा होते हुए काली मंदिर सिटी कोतवाली के पास शिविर स्थल पर समाप्त हुई। विकास नगर वार्ड में एक परिवार में महिला ने पूर्व मंत्री को अपने परिवार के बीच पाकर हर्ष व्यक्त करते हुए रही समस्याओं के विषय में बताया ।

श्री अमर अग्रवाल से यात्रा मुलाकात पर शुभम विहार की गृहणी ने घर का बिजली बिल ने दस हजार आने की पीड़ा बताई। गृहणी ने कहा बिजली बिल हाफ करने का वादा सरकार ने किया था पहले से भी डबल बिजली बिल आ रहा है और बिजली भी जब मर्जी हो गोल हो जाती है।यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल एवं भाजपा पदाधिकारियों ने नागरिकों से समस्याओं के संबंध में अनेको लिखित आवेदन भी प्राप्त किए।वार्डों में भ्रमण के दौरान उन्होंने बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्र के बुजुर्गों महिलाओं युवा साथियों का श्री अग्रवाल को आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ एवं शहर विकास के संबंध में विभिन्न सुझावों के साथ आ रही दिक्कतों को नागरिक जन ने पूर्व मंत्री को प्रत्यक्ष अवगत कराया।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि छोटी-छोटी आवश्यकताओं को नागरिकता तरस रहे हैं और भूपेश सरकार गौरव दिवस मना रही है.श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता के दुखों से मुख्यमंत्री को कोई लेना देना नहीं है। सीएम हाउस और सांचौर की फैक्ट्री बन जाए। यह पहली बार है कि राज्य के इतिहास से मुख्यमंत्री के नजदीकी अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा, मुख्यमंत्री अकेले गौरव दिवस मना रहे है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा शहर में सरेआम हत्या हो रही है चोरी लूट कब हो जाए कहा नहीं जा सकता, इसके बावजूद सरकार गौरव महसूस कर रही है. गुंडा अपराधियों को सत्ता दल का संरक्षण मिला है। श्री अग्रवाल का कहना है कि नगरीय सुविधाओं का दावा करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने चार सालों में प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है।

मोर जमीन मोर आवास योजना के अंतर्गत लाख मकान बनाकर देने का दावा राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है लेकिन 8 लाख से ज्यादा मकान राज्य की सरकार के द्वारा गरीबों को राज्यांश नही दिए जाने से निरस्त हो गए। आम जनों का आशियाना छीनने वाली सरकार मोर जमीन मोर मकान योजना में जन हितैषी होने का झूठा दावा कर रही है।भाजपा की विकास खोजो अभियान 19 दिसंबर से 5 जनवरी तक शहर के विभिन्न वार्डो में आयोजित होगा।कल 20 दिसम्बर को पूर्वी मंडल में वार्ड क्रमांक 35 शिव टॉकीज बरम बाबा परिक्षेत्र तथा सरकंडा वार्ड 52 गायत्री मंदिर राजस्व कॉलोनी में विकास खोजो अभियान होगा।
आज के अभियान के दौरान विभिन्न वार्डों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *