गुरुआस्था समाचार
प्रदेश भर मे NSUI द्वारा चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान ,
प्रदेश भर मे NSUI द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है,वहीं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय मे सवितेश के नेतृत्व मे NSUI सदस्यता अभियान कराया गया जिसमे अलग अलग डिपार्टमेंट में जाकर छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मे जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया.
मुहिम मे विश्वविद्यालय के छात्र रवि चंद्रोल, धनेश घृतलहरे,राहुल पटेल, मयंक ज्योति,अर्पित पटेल, यवन पटेल ,अमर कुमार शामिल रहे!