गुरुआस्था समाचार
मेयर रामशरण ने सीएम से मांगे 171 करोड़ रुपए बोले- निगम में 17 ग्राम पंचायतों में बिजली-पानी-सड़क की समस्याएं,
बिलासपुर – मेयर रामशरण यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नगर निगम के विकास कार्यों की मांग का पुलिंदा सौंपा है। उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सीएम से 171 करोड़ रुपए के काम का प्रस्ताव सौंपा है। दरअलस, नगर निगम में शामिल हुए 17 ग्राम पंचायतों में मूलभूत समस्याएं जैसे बिजली, पानी और सड़क की सुविधाएं भी नगर निगम मुहैया नहीं करा पा रही है। हालांकि, चर्चा में सीएम ने मेयर को इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों से चर्चा करने का भरोसा दिलाया है।
जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए शहर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से महापौर रामशरण यादव ने एसईसीएल हेलीपेड मुलाकात की। उन्होंने शहर विकास को लेकर सीएम बघेल से चर्चा की।
दरअसल, चार साल पहले जब नगर निगम का चुनाव हुआ, तब नगर निगम बिलासपुर में नए सिरे से परिसीमन किया गया और शहर से जुड़े 17 नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को निगम की सीमा में शामिल किया गया। नगर निगम से जुड़ने के बाद क्षेत्रों में मुलभूत कार्य नहीं हो पा रहा है। पहले भी महापौर यादव ने इन वार्डों के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था।
इस बार 171 करोड़ रुपए के कार्यों का प्रस्ताव बनाकर सीएम भूपेश बघेल को सौंपा है। महापौर यादव ने सीएम बघेल से मांग की है कि राशि स्वीकृत होगी तो नए जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विकास कार्य होगा। इस दौरान सभापति शेख नजीरूद्दीन, एमआईसी अजय यादव सहित निगम के कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे