महतारी वंदन योजना : पहले दिन एक लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

महतारी वंदन योजना : पहले दिन एक लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन 

महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना का लाभ लेने पहले ही दिन एक लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया। योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक मदद को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई देने लगा है। आज रायपुर जिले में 13 हजार से अधिक आवेदन आए, वहीं सुकमा जैसे प्रदेश के जनजातीय इलाकों में भी पहले ही दिन 1592 महिलाओं ने आवेदन भरा। महिलाओं को आवेदन भरने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थीं।

सभी जिलों में कलेक्टरों ने अधिकारियों की बैठक ली थी और निर्देशित किया था कि न्यूनतम समय में आवेदन लेने का काम पूरा किया जाए। प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किए थे। साथ ही इसके लिए आवेदन के वक्त लगने वाले जरूरी दस्तावेज बताने के लिए भी कर्मचारी तैनात किए गए है, ताकि आवेदक का आवेदन विधिवत पूरा हो जाए और स्क्रूटनी में किसी तरह की दिक्कत न आए

जमा करने के लिए आवश्यक शर्तें

– महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाएं आवेदन कर सकतीं हैं।

– छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी व विवाहित महिला पात्र होंगी।

– 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

– विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।

– योजना अंतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।

– सामाजिक सहायता कार्यक्रम विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

इन प्रमाण पत्रों की होगी आवश्यकता

– विवाह प्रमाण पत्र। ‌

– विवाह पंजीयन नहीं होने पर स्वघोषणा शपथ पत्र जमा किया जा सकता है। ‌

– मोबाइल नंबर नहीं होने पर राशन कार्ड की छायाप्रति जमा किया जा सकता है। ‌

– राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद का जारी प्रमाण पत्र।

– स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो ‌

– जन्म प्रमाण पत्र के लिए कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। ‌

– पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *