गुरुआस्था समाचार
महिला उत्थान मंडल, रायपुर ने निकाली भव्य संस्कृति रक्षा यात्रा,
संत श्री आशाराम जी बापू के शिष्य ओमकारानंद जी के सान्निध्य में वैदिक होली महोत्सव रायपुर आश्रम में सम्पन हुआ
संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम रायपुर के तत्वाधान मे महिला उत्थान मंडल, रायपुर की सेविकाओं द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में भव्य संस्कृति रक्षा यात्रा निकाली गई । यात्रा में श्वेत वस्त्र एवं केसरिया पगड़ी धारण की हुई कुछ महिलाएं संस्कृति रक्षा का संदेश देनेवाले बाईक रथ में सवार थीं ।
गुरुवंदना एवं पूज्यश्री की आरती के पश्चात शाम 4 बजे भव्य संस्कृति रक्षा यात्रा गिरिजा वाटिका, भाटागाँव से प्रारंभ हुई जो आई एस बी टी बस स्टैंड > कालिबाड़ी चौेक> पुरानी बस्ती >लाखे नगर चौक > अमापारा चौक > आजाद चौक > शारदा चौक > जय स्तम्भ चौक > कालिबाड़ी चौेक होते हुए वापस गिरिजा वाटिका, भाटागाँव पहुँच गई जहाँ पूज्यश्री की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
संत श्री आशाराम जी बापू के कृपापात्र शिष्य ओमकारानंद जी के सान्निध्य में आज वैदिक होली महोत्सव का भव्य आयोजन रायपुर आश्रम में सम्पन हुआ । गुरुवंदना एवं पूज्यश्री की मंगल आरती कर ओंकारानंद जी ने कहा कि हमने बापूजी के सत्संग में सुना है कि पलाश के फूलों के रंग से वैदिक होली खेलने से कालसर्प योग का दोष समाप्त हो जाता है । यह रंग शरीर के सप्तधातुओं पर सात्विक प्रभाव डालता है । होली के बाद 15 दिनों तक बिना नमक या कम नमक का भोजन तथा सुबह खाली पेट नीम के कुछ कोमल पत्ते काली मिर्च के साथ चबाकर खाना स्वास्थ्य के लिए हितकर है ।
इसके बाद बापूजी के श्रीविग्रह द्वारा फूलों से बने रंग की पिचकारी साधकों पर फुहार के रूप में बरसी जिसका आनंद सभी श्रद्धालुओं ने लिया ।