गुरुआस्था समाचार
महिला उत्थान मंडल बिलासपुर ने बापू की रिहाई के लिए राट्रपति के नाम बिलासपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ,
बिलासपुर – श्री योग वेदांत सेवा समिति संत श्री आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से चलाए जा रहे महिला उत्थान मंडल बिलासपुर द्वारा 8 मार्च विश्व महिला दिवस के निमित्त 6 मार्च को बिलासपुर कलेक्ट्रेर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया विगत वर्षों से विश्व महिला दिवस पर महिला उत्थान मंडल के बैनर तले लाखों साधक महिलाएं संत आसाराम बापू जी की स सम्मान रिहाई के लिए राष्ट्रपति महोदय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निरंतर न्याय की गुहार लगाती आ रही है यह जानकारी महिला उत्थान मंडल द्वारा दी गई
लाखों महिलाएं ज्ञापन के माध्यम से संस्कृति एवं सनातन धर्म के सच्चे पोषक पूज्य बापू जी की सा सम्मान रिहाई के लिए इस विश्वास के साथ गुहार करती हैं संत आशाराम बापू जी की सा सम्मान रिहाई करेंगे ज्ञापन के माध्यम से मांग करने वालों में मातृशक्ति महिला मंडल की सभी बहने हर्ष सग्गर ,उषाकिरण बुलबुलर, बबिता विरवानी,कंचन ,नीलिमा ,शिवकुमारी सहित सैकड़ो महिलाये उपस्थित रहे साथ ही समिति के सदस्य अनूप तिवारी विष्णु सिंह संतोष साहू पवन कस्यप प्रकाश रवि भाई भी मौजूद रहे ।