इस वर्ष 18 अप्रैल से विराजेगी मां सोलापुरी, आयोजन की तैयारी को लेकर हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन , एक बार फिर अध्यक्ष बनाए गए वी रामा राव,  , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

इस वर्ष 18 अप्रैल से विराजेगी मां सोलापुरी, आयोजन की तैयारी को लेकर हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन , एक बार फिर अध्यक्ष बनाए गए वी रामा राव

बिलासपुर – विगत 23 वर्षों से खड़कपुर की तर्ज पर भव्य रूप से माँ सोलपुरी माता पूजा का आयोजन किया जा रहा है । स्टेशन रोड बंगलायार्ड , बारहखोली चौक दुर्गा मंदिर मैदान में होने वाले इस आयोजन की प्रतीक्षा भक्तों को वर्ष पर रहती है। इस वर्ष होने वाले आयोजन को लेकर नई कार्यकारिणी के गठन के लिए बैठक बारह खोली चौक बंगला यार्ड में आयोजित की गई , जहां एक बार फिर से व्ही रामा राव श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष चुने गए ।एक बार फिर से एस सांई भास्कर को सचिव की जिम्मेदारी सौंप गई है। वहीं अन्य पदों के लिए भी सदस्यों का चयन किया गया। साथ ही आगामी आयोजनों को लेकर जिम्मेदारियां का बंटवारा भी हुआ।

इस बैठक में आय-व्यय का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव ने बताया कि साल 2000 में दक्षिण भारतीय तेलुगू समाज के कुछ सदस्यों ने मात्र 50 हज़ार रुपये के साथ इस आयोजन का शुभारंभ किया था, जिसने आज विशाल स्वरूप ग्रहण कर लिया है। हर वर्ष आयोजन और भी भव्य होता जा रहा है। बीच में साल 2020 में कोविड की वजह से एक साल यह आयोजन नहीं हुआ, लेकिन उसके पश्चात निरंतर इसे और भी भव्य और विशाल आकार दिया जा रहा है, जिसमें समिति के सदस्यों के साथ बिलासपुर के नागरिकों और दानदाताओं की विशेष भूमिका रहती है। साल 2023 में आयोजन में करीब 15 लाख रुपए का व्यय आया, जिसे इस बार बढ़ाकर आज आयोजन को और भी विशाल स्वरूप देने की तैयारी पर चर्चा हुई।

18 से 28 अप्रैल तक होगा आयोजन

आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव ने बताया कि इस वर्ष 18 अप्रैल को पारंपरिक रूप से राटा पूजा या काष्ठ देवता पूजा की जाएगी। इसके पश्चात 19 अप्रैल की संध्या को लोको कॉलोनी स्थित श्री श्री मरीमाई माता मंदिर से माँ सोलापुरी की विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ निकलेगी, जो पूरे रेलवे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बारह खोली चौक, दुर्गा मंदिर स्थित पंडाल पहुंचेगी, जहां आगामी 28 अप्रैल तक प्रतिदिन मां सोलापुरी के अलग-अलग स्वरूपों की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी। इस पूजा अर्चना के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खड़कपुर से पुजारी पार्थसारथी और उनकी टीम पहुंचेगी, साथ ही भोग प्रसाद निर्माण के लिए ब्रूस ली उर्फ भास्कर और उनकी टीम उपस्थित होगी। इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में समिति के सफेद गणवेश धारी वॉलिंटियर उपस्थित रहेंगे, जिसके लिए इस बार भी जंबो कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

एक बार फिर वी रामा राव बनाए गए अध्यक्ष

विगत 23 वर्षों की भांति एक बार फिर बैठक में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद वी रामा राव को श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्षद एस सांई भास्कर को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। बी शंकर राव कोषाध्यक्ष की जवाबदारी निभाएंगे ।उनके अलावा समिति में सी नवीन कुमार, एल श्रीनिवास, टी गिरधर, ई अप्पाराव, टी तिवाकर , जी सन्मुख राव, जी वी नरसिम्हा मूर्ति, जी काशीराव, एस श्रीनिवास रंगन, ए साई कुमार, राघवेंद्र राव , डी वासु, जे गोविंद राव, मोंटी , शम्भू रजक , रवि तेजा, डी अप्पल कोंडा, राहुल बर्मन, मधुसूदन, डी प्रसाद राव, हरीश बाबू, पी सिम्हाचलम, ए धर्मराज, मुरली सूरी, जी लोकेश, शंकर राव ,जयंत कुमार ,पी शंकर राव , डी गणेश, ए संदीप, पी नरेश राव , योगेश्वर राव, बी श्रीनिवास राव, के शंकर आदि इस बैठक में उपस्थित रहे। इनके अलावा समिति की महिला विंग में महिलाओं की भी नियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *