छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला : ईडी ने 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति की कुर्क ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला : ईडी ने 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति की कुर्क  

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अन्य के संबंध में ₹121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति कुर्क की है। इस मामले में लगभग 180 करोड़ रु. की कुल जब्ती और कुर्की की गई है।

गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित सहित कारोबारी त्रिलोक ढिल्लों और एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर न्य़ायिक रिमांड पर लिया है। इस मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है। अनवर ढेबर के खिलाफ नकली शराब और शराब की पैकेजिंग समेत कई तरह के मामलों में फर्जीवाड़ा कर 2 हजार करोड़ के हेराफेरी का खुलासा ईडी ने किया था। हालांकि ईडी ने यह भी कहा था कि इस घोटाले में अकेले अनवर ही नहीं बल्कि कई अफसर और राजनेता भी शामिल है।

बता दें बीते 19 मई को आबकारी घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। विशेष अदालत में चली सुनवाई के बाद कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

वहीं कोर्ट ने इस मामले के अन्य आरोपित कारोबारी त्रिलोक ढिल्लों और एपी त्रिपाठी को 4 दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा है। अब इन कारोबारियों से पूछताछ के बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *