रायपुर से जेपी नड्डा ने किया चुनावी शंखनाद, बघेल पर साधा निशाना , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

रायपुर से जेपी नड्डा ने किया चुनावी शंखनाद, बघेल पर साधा निशाना ,

रायपुर – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी शंखनाद करने रायपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा राजनीति सेवा का विषय है। भाजपा लक्ष्य सेवा है सत्ता नहीं। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं झुंड के झुंड लोटा लेकर खेत व जंगल जाती थीं। भाजपा ने सम्मान दिलाया। उन्होंने क्षेत्रीय दलों, कांग्रेस को परिवार की पार्टी बताया। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश पर हमला करते हुए कहा कि वह भाई बहन की पार्टी चला रहे हैं।

भाजपा ने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से एक साल पहले चुनावी शंखनाद कर दिया है। रायपुर पहुंचे भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने साइंस कालेज मैदान से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से जेपी नड्डा ने छत्‍तीसगढ़ी अंदाज में सभा की शुरुआत की। जेपी नड्डा ने कहा, मैं आज छत्तीसगढ़ के सभी देवी देवताओं को नमन करता हूं। बिरसा मुंडा को भी नमन करता हूं। मां महामाया को भी प्रणाम करता हूं। छत्तीसगढ़ वीर भूमि है। मैं वीरनारायण सिंह, ठाकुर प्यारेलाल को भी नमन करता हूं। मैं वीर जवानों को भी नमन करता हूं। जय जोहार. छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।

नड्डा ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, चाहे कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी हो, एम्स हो या भिलाई में टेक्निकल यूनिवर्सिटी ये सब अटल बिहारी बाजपेयी ने राज्य को दिया। इस प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे लोग भाई-भाई को लड़ाते रहें। जाति में बांटते रहे हैं। लेकिन भाजपा में रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाना पड़ता है और बताना पड़ता है कि हमने क्या किया।

हमारी सरकार में 9-9 शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप करने का काम किया। रमन सिंह के कार्यकाल में मल्टीस्टोर पार्किंग बना लेकिन श्रेय अभी की सरकार लेती है। रमन सिंह सरकार में स्काई वाक बना, लेकिन कांग्रेस ने रोक दिया और अब तोड़ने जा रही है। प्रदेश की सरकार विकास विरोधी है। प्रदेश सरकार कांग्रेस के एटीएम की तरह काम करती है। एक परिवार की सेवा में यहां की सरकार लग गई है।

मैं यहां प्रभारी था तो पूरे प्रदेश का दौरा किया और सभी कार्यकर्ता से मेरा परिचय है। छत्तीसगढ़ राज्य अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा की वजह से बना। कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से जेपी नड्डा ने कहा-सीएम को सिर्फ इस बात की चिंता है कि एटीएम से पैसा गया कि नहीं। उन्हें ये पता नहीं कि रमन सिंह कार्यकाल में क्या काम हुआ। अब सड़क पर पैच लगाया जाता है। लेकिन पैच का जमाना अब जाने वाला है।

जेपी नड्डा ने कहा, देश की मोदी सरकार की योजनाओं से प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है। जेपी नड्डा का राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, आयुष्मान भारत में राज्य सरकार अपना पैसा नहीं डाल रही है। इसलिए इसका पेमेंट भी नहीं हो पा रहा है।

नड्डा ने परिवारवाद को लेकर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी है। हम परिवार की पार्टियों से लड़ रहे हैं। चाहे कश्मीर हो, पंजाब हो, बिहार हो, बंगाल हो, ओडिशा हो या यूपी हो। हर जगह हम परिवार की पार्टी से लड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भी परिवार की पार्टी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भाई-बहन की पार्टी चला रहे हैं। हमारी लड़ाई बंशवाद के खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *