गुरुआस्था समाचार
सदभावना सर्व वैश्य सम्मेलन में महिला एवम् विधवा तलाक शुदा प्रतिभागी हेतु पंजीयन तिथि बढ़ाई गई..,
बिलासपुर – सदभावना सर्व वैश्य समाज छत्तीसगढ़ द्वारा अग्रसेन भवन दुर्ग में 26 जून को प्रस्तावित छठवें विशिष्ट वैवाहिक परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हेतु मिशन हॉस्टल परिसर में आयोजन समिति की बैठक संयोजक राजीव अग्रवाल एवम् सदभावना टीम की उपस्तिथि में सम्पन्न हुई। जिसमे प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु तीस मई तक पंजीयन की अंतिम तिथि को केवल महिला-युवती एवम् विशिष्ठ वर्ग विधवा तलाक शुदा प्रतिभागियों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि को दस जून शाम सात बजे तक 9827173534 एवम् 9516803004 पर पंजीयन कराने हेतु बढ़ाया गया है।
आयोजन में सर्व वैश्य समाज के छतीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश एवम् अन्य राज्यों के विवाह योग्य उच्च शिक्षित इंजिनियर, आईआईटियन, डॉक्टर, जज, प्राध्यापक, व्याख्याता, अधिवक्ता, शासकीय एवम् मल्टीनेशनल कंपनियों में सेवारत नौकरीपेशा प्रतिभागी, कृषक, दाऊ, उद्योगपति एवम् छोटे, बड़े व्यवसाई प्रतिभागी , सहित पुनर्विवाह हेतु विधवा, विधुर, तलाकशुदा एवम् अधिक उम्र के अविवाहित मांगलिक एवम् निशक्त बनिक वैश्य समाज के प्रतिभागियों के पंजीयन स्वीकार किए गए हैं। विगत पांच वर्षो के आयोजन से तीन सौ पचास से अधिक प्रतिभागियों को परिणाम मूलक मंच प्राप्त होने के कारण सदभावना का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता है।
सदभावना परिवार द्वारा खेद प्रकट करते हुए सीमित स्थान के कारण पुरुष प्रतिभागियों के प्रवेश पंजीयन बन्द कर दिया है किन्तु उनके विवरण पत्रिका अंजनी में प्रकाशन हेतु दस जून तक स्वीकार होंगे । केवल महिला एवम् विधवा तलाक शुदा प्रतिभागियों को पंजीयन एवम् प्रवेश पंजीयन दस जून तक स्वीकार होंगे।
आयोजन की तैयारियों में राजीव अग्रवाल सहित बालगोविंद अग्रवाल, रविन्द्र केसरवानी,शैलेंद्र गुप्ता, सुशील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय गर्ग, पंकज अग्रवाल, के पी गुप्ता, उपेंद्र अग्रवाल,शिवशंकर,राजेश सहित टीम सदभावना एवम् श्रीमती अल्का अग्रवाल के नेतृत्व में महिला समिति तैयारी में जुटी है।